11 महीने में इन 10 IPOs ने निवेशकों को दिया छप्परफाड़ मुनाफा, इश्यू प्राइस से 145% तक मिला रिटर्न
Top 10 IPO in India 2023: इस साल अब तक पिछले 11 महीने के टॉप परफॉर्मिंग IPOs की बात करें, तो इनमें Cyient DLM, Senco Gold, Utkarsh Small Finance Bank जैसे ऑफर शामिल हैं. इनमें निवेशकों की दौलत डेढ़ गुनी हो गई.
Top 10 Performing IPOs in last 11 months
Top 10 Performing IPOs in last 11 months
Top 10 IPO in India 2023: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इस साल IPOs की धूम बनी है. इस हफ्ते करीब 5 आईपीओ खुले हैं. इनमें टाटा टेक्नोलॉजीज, फेडबैंक फाइनेंशिल सर्विसेज, फ्लेयर राइटिंग, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) और गंधार ऑयल रिफाइनरी शामिल हैं. इनमें टाटा टेक के आईपीओ को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. इस साल IPOs की लिस्ट देखें तो काफी अच्छी खासी है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में अब तक 43 IPOs आए. इनमें कई ऐसे स्टॉक हैं, जिन्होंने निवेशकों को धुआंधार रिटर्न दिया है.
आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक पिछले 11 महीने के टॉप परफॉर्मिंग IPOs की बात करें, तो इनमें Cyient DLM, Senco Gold, Utkarsh Small Finance Bank जैसे ऑफर शामिल हैं. इनमें निवेशकों की दौलत डेढ़ गुनी हो गई. 23 नवंबर 2023 तक स्टॉक प्राइस के आधार पर इन शेयरों में इश्यू प्राइस से करीब 145 फीसदी तक का जोरदार रिटर्न मिल चुका है. यानी, अगर निवेशकों के 1 लाख रुपये की वैल्यू 2.45 लाख रुपये के करीब है.
Top-10 परफॉर्मिंग IPOs
Cyient DLM Limited
यह स्टॉक 10 जुलाई 2023 को लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 265 रुपये था. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 648 रुपये था. निवेशकों को इश्यू प्राइस से करीब 145% का तगड़ा रिटर्न मिला है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Senco Gold Limited
यह स्टॉक 14 जुलाई 2023 को लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 317 रुपये था. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 741.4 रुपये था. निवेशकों को इश्यू प्राइस से करीब 134.46% का तगड़ा रिटर्न मिला है.
EMS Limited
यह स्टॉक 21 सितंबर 2023 को लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 211 रुपये था. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 456.95 रुपये था. निवेशकों को इश्यू प्राइस से करीब 116.75% का तगड़ा रिटर्न मिला है.
Vishnu Prakash R Punglia
यह स्टॉक 5 सितंबर 2023 को लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 99 रुपये था. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 213 रुपये था. निवेशकों को इश्यू प्राइस से करीब 115.10% का तगड़ा रिटर्न मिला है.
Plaza Wires
यह स्टॉक 12 अक्टूबर 2023 को लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 54 रुपये था. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 111.75 रुपये था. निवेशकों को इश्यू प्राइस से करीब 106.94% का तगड़ा रिटर्न मिला है.
Utkarsh Small Finance Bank
यह स्टॉक 21 जुलाई 2023 को लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 25 रुपये था. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 50.55 रुपये था. निवेशकों को इश्यू प्राइस से करीब 102.44% का तगड़ा रिटर्न मिला है.
Signatureglobal (India)
यह स्टॉक 27 सितंबर 2023 को लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 385 रुपये था. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 754.20 रुपये था. निवेशकों को इश्यू प्राइस से करीब 95.84% का तगड़ा रिटर्न मिला है.
Divgi TorqTransfer Systems
यह स्टॉक 14 मार्च 2023 को लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 590 रुपये था. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 590 रुपये था. निवेशकों को इश्यू प्राइस से करीब 82.19% का तगड़ा रिटर्न मिला है.
Mankind Pharma
यह स्टॉक 9 मई 2023 को लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 1080 रुपये था. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1934 रुपये था. निवेशकों को इश्यू प्राइस से करीब 79.04% का तगड़ा रिटर्न मिला है.
Sah Polymers
यह स्टॉक 12 जनवरी 2023 को लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 65 रुपये था. 23 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 113.70 रुपये था. निवेशकों को इश्यू प्राइस से करीब 74.38% का तगड़ा रिटर्न मिला है.
(सोर्स: BSE, NSE)
(डिस्क्लेमर: यहां किसी भी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं हैं. सिर्फ स्टॉक की परफॉर्मेंस दी गई है. शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:21 AM IST