Multibagger Smallcap stocks: भारतीय शेयर बाजारों में बुल रन है. बुधवार (28 जून) को घरेलू बाजार रिकॉर्ड टॉप पर बंद हुआ. बीते एक साल के दौरान बनते-बिगड़ते ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स का भारतीय बाजारों पर काफी असर रहा. बावजूद इसके बीते एक साल के दौरान बेंचमार्क इंडेक्‍स BSE Sensex और NSE Fifty का रिटर्न तकरीबन 20 फीसदी रहा. बाजार की इस तेजी में स्‍मॉलकैप और मिडकैप सेक्‍टर की कई ऐसी कंपनियां हैं, जिन्‍होंने मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. इनमें  Kalyan jewellers, KPT tech, IDFC और RBL Bank शामिल हैं. इन शेयरों ने 135 फीसदी तक दमदार रिटर्न महज 1 साल में दिया है. 

Kalyan jewellers  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स सेक्‍टर की Gems, Jewellery और Watches के बिजनेस में शामिल कल्‍याण ज्‍वैलर्स (Kalyan jewellers) का रिटर्न बीते एक साल का रिटर्न 135 फीसदी रहा है. 28 जून 2022 को शेयर का भाव 60.45 रुपये पर था. जबकि, 28 जून 2023 को शेयर 142 पर बंद हुआ था. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 14,632 करोड़ रुपये है.

KPIT tech 

आईटी सेक्‍टर की कंपनी KPIT टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड (KPIT Technologies) का रिटर्न बीते एक साल का रिटर्न 112 फीसदी रहा है. 28 जून 2022 को शेयर का भाव 516.35 रुपये पर था. जबकि, 28 जून 2023 को शेयर 1094.35 पर बंद हुआ था. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 30,000.93 करोड़ रुपये है.

IDFC

फाइनेंस‍ सेक्‍टर की कंपनी IDFC  का रिटर्न बीते एक साल का रिटर्न 106 फीसदी रहा है. 28 जून 2022 को शेयर का भाव 49.7 रुपये पर था. जबकि, 28 जून 2023 को शेयर 102.25 पर बंद हुआ था. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 16,359.84 करोड़ रुपये है.

RBL Bank

बैंकिंग सेक्‍टर की कंपनी RBL Bank का रिटर्न बीते एक साल का रिटर्न 98 फीसदी रहा है. 28 जून 2022 को शेयर का भाव 88.95 रुपये पर था. जबकि, 28 जून 2023 को शेयर 175.95 पर बंद हुआ था. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 16,359.84 करोड़ रुपये है.

सेंसेक्‍स-निफ्टी का बना रिकॉर्ड 

शेयर बाजार ने बुधवार को नया हाई बनाया. BSE सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 63,915 पर बंद हुआ. Nifty भी 154 अंकों की मजबूती के साथ 18,972 पर बंद हुआ. दोनों बेंचमार्क इंडेक्स पहली बार इस लेवल पर बंद हुए. जबकि इंट्राडे में Nifty ने 19,011 और Sensex ने 64,050 का LifeTime High बनाया. बाजार की जोरदार तेजी में मेटल और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही. NSE पर निफ्टी फार्मा और मेटल इंडेक्स 1-1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए. गुरुवार यानी 29 जून को बकरीद पर शेयर बाजार बंद है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें