Best Stocks to Buy: शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार 8वें दिन मजबूती है. बाजार प्रमुख इंडेक्स नई ऊंचाई (Market on new High) पर ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी ने 18,887.60 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. BSE का सेंसेक्स (Sensex) भी पहली बार 63,583 का नया रिकॉर्ड बनाया. तेजी वाले बाजार में अगर आप भी पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट ने आपके लिए दो स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म (Stocks to buy for Short Term) में तगड़ा प्रॉफिट करा सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से दो शेयरों Carysil और Tejas Networks पर खरीदारी की सलाह दी है.

टेलीकॉम सेक्टर की ये कंपनी चमकाएगा पोर्टफोलियो

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने सबसे पहले टेलीकॉम सेक्टर के शेयर (Telecom Sector Stocks) तेजस नेटवर्क पर खरीदारी की राय दी है. शेयर बुधवार को 660 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. यह टाटा ग्रुप (TATA Group) की कंपनी है.  यह ग्लोबल R&D बेस्ड टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनी है. इसका मुख्य रूप से ऑप्टिकल और डेटा नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी सभी बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर को सर्विसेज प्रोवाइड करती है. 

देश में बढ़ते 5G नेटवर्क का मिलेगा सपोर्ट

देश में 5G सर्विसेज रोलआउट हो रही है. इसका बड़ा फायदा तेजस नेटवर्क (Tejas Netowrk Stock Price) को भी मिलेगा. चीन की कंपनियों से कंपीटिशन भी कम हो गई है. क्योंकि सरकार चीन की टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनियों पर रोक लगा दिया है. कंपनी के फंडामेंटल भी काफी अच्छे हैं. 

सरकार की नीतियों से होगा फायदा

बजट (Budget 2023) में भी सरकार का फोकस रूरल ऑप्टिकल फाइबर रोलआउट पर रह सकता है. इससे कंपनी को तगड़ा फायदा मिल सकता है. कंपनी में FIIs और DIIs की हिस्सेदारी 20 फीसदी के करीब है. साथ ही बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केड़िया (Vijay Kedia Portfolio Stocks) भी कंपनी में निवेशित हैं. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 685 रुपए का टारगेट और 650 रुपए का स्टॉप लॉस होगा.

किचन सिंक बनाने वाली कंपनी पसंद

विकास सेठी ने दूसरा शेयर Carysil को चुना है. शेयर का मौजूदा भाव 490 रुपए के आसपास है . कंपनी का फेमस ब्रांड Acrysil है. क्वार्ड्स किचन सिंक (quads kitchen company) बनाने वाली कंपनी है. इस सेगमेंट में मैन्युफैक्चरिंग के लिहाज से यह दुनिया के दिग्गज कंपनियों में शामिल है. इसके अलावा किचन अप्लायंसेज जैसे कुकटॉप, अवन समेत अन्य प्रोडक्ट्स भी बनाती है. 

Carysil का फंडामेंटल काफी दमदार

जर्मनी की कंपनी के साथ भी पार्टनरशिप है. इसके अलावा हाल ही में Carysil ने Ikea (Acrysil and Ikea tie up) के साथ भी साझेदारी की है. इसके तहत कंपनी अपने प्रोडक्ट्स Ikea स्टोर्स (Ikea Store) में बेचेगी. शेयर के फंडामेंटल भी तगड़े हैं. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 19-20 फीसदी के करीब है. रिटर्न ऑन इक्विटी 25 फीसदी, RoA 30 फीसदी है. साथ ही पिछले 3 साल PAT CAGR करीब 90 फीसदी रही है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Carysil का शेयर छुएगा ₹515 का लेवल

कंपनी में प्रोमोटर की हिस्सेदारी 44 फीसदी है. FIIs और DIIs भी कंपनी में 6.6 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर शॉर्ट टर्म में 515 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 480 रुपए का है.