इस कंपनी के निवेशकों की बल्ले-बल्ले! कंपनी ने 360% के स्पेशल डिविडेंड का किया ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट
Special Dividend: अगर आपके पास भी टेक महिंद्रा के स्टॉक हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. निवेशकों को जल्द ही 18 रुपए का स्पेशल डिविडेंड मिलने वाला है.
Special Dividend: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा ने अपने निवेशकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. टेक महिंद्रा के निवेशकों को कंपनी की ओर से स्पेशल डिविडेंड मिलने वाला है. कंपनी ने आज बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग के जरिए इस बात की जानकारी दी है. अब महिंद्रा ग्रुप के ये दमदार कंपनी अपने निवेशकों पर धनवर्षा करने वाली है. अगर आपके पास भी टेक महिंद्रा के स्टॉक हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. निवेशकों को जल्द ही 18 रुपए का स्पेशल डिविडेंड मिलने वाला है. कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया कि हर 5 रुपए के इक्विटी शेयर पर 18 रुपए का स्पेशल डिविडेंड (Special Dividend) दिया जाएगा. कंपनी ने अपने शेयर की फेस वैल्यू का 360 फीसदी स्पेशल डिविडेंड के तौर पर देने का ऐलान किया है. हालांकि कंपनी ने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.
क्या है रिकॉर्ड डेट
टेक महिंद्रा के निवेशकों को स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया गया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 नवंबर तय की गई है. टेक महिंद्रा के बोर्ड ने निवेशकों को स्पेशल डिविडेंड देने की मंजूरी दे दी है. रिकॉर्ड डेट का मतलब ये है कि इस दिन तक जिन निवेशकों के पास टेक महिंद्रा के शेयर रहेंगे, उन्हें इस स्पेशल डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. बता दें कि इसी दिन कंपनी अंतरिम डिविडेंड का भी भुगतान करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है एक्स और पेमेंट डेट
इसके अलावा कंपनी ने अपने स्पेशल डिविडेंड की एक्स डेट 9 नवंबर रखी है. बता दें कि भारतीय बाजारों में शेयरों का सेटलमेंट T+1 के हिसाब से होता है. यानी कि जिस दिन शेयरों का ट्रेड हुआ है, उसके एक दिन बाद सेटलमेंट होता है. अगर निवेशकों को टेक महिंद्रा के स्पेशल डिविडेंड का फायदा लेना है तो उन्हें एक्स डेट से पहले कंपनी के शेयरों को खरीदना होगा.
इसके अलावा कंपनी ने बताया कि निवेशकों को स्पेशल डिविडेंड का भुगतान 24 नवंबर को होगा. ये स्पेशल डिविडेंड उन निवेशकों को मिलेगा, जो कंपनी के रिकॉर्ड में हैं, यानी कि जिन निवेशकों ने 10 नवंबर से पहले इन शेयरों को खरीदा हुआ है.
इससे पहले भी कंपनी दे चुकी है डिविडेंड
बता दें कि टेक महिंद्रा ने पिछले वित्तीय वर्ष में 900 फीसदी तक का डिविडेंड दिया था. पिछले 12 महीनों में कंपनी ने इक्विटी डिविडेंड का ऐलान किया था, जो कि 45 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था.