TCS Stock to Buy: शेयर खरीदने का राइट टाइम, 8 ब्रोकरेज कंपनियों ने लगाया दांव, 39% तक मिल सकता है मुनाफा, देखें TGT
TCS Stock to Buy: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 12 अप्रैल को FY23 के लिए चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया. कंपनी का प्रॉफिट 11392 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 59162 करोड़ रुपए का रहा.
TCS Stock to Buy: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा, आय, मार्जिन समेत हर मोर्च पर पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली. TCS का मुनाफा 14.8% बढ़कर 11392 करोड़ रुपए रहा. आय में भी करीब 17% की उछाल देखने को मिली. TCS ने निवेशकों को भी तोहफा दिया. इसके तहत कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए 2400% के जबरदस्त फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया गया. दमदार नतीजों के बाद TCS के शेयर पर 8 ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी दी. इसके मुताबिक आगे TCS का शेयर 39% तक का अपसाइड दिखा सकता है. बता दें कि BSE पर TCS का शेयर 12 अप्रैल को बाजार बंद होने पर 3242 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
TCS के शेयर पर ब्रोकरेज की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
CLSA on TCS
रेटिंग - Maintain Outperform
टारगेट - ₹3550
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Morgan Stanley on TCS
रेटिंग - Maintain Equalweight
टारगेट - ₹3350
JP Morgan on TCS
रेटिंग - Maintain Underweight
टारगेट ₹2700
Jefferies on TCS
रेटिंग - Maintain Hold
टारगेट - ₹3375
Citi on TCS
रेटिंग - Maintain Sell
टारगेट - ₹3000
Nomura on TCS
रेटिंग - Maintain reduce
टारगेट - ₹2830
HSBC on TCS
रेटिंग - Maintain Hold
टारगेट - ₹3395
Macquarie on TCS
रेटिंग - Maintain Outperform
टारगेट - ₹4510
TCS ने दिया 2400% का डिविडेंड
TCS ने 1 रुपए के फेस वैल्यू के आधार पर 2400% यानी प्रति शेयर 24 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया. हालांकि, रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट को लेकर जानकारी नहीं दिया गया है. कंपनी ने मई 2022 में 22 रुपए प्रति शेयर का जारी किया था. उसके बाद जुलाई में 8 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड जारी किया गया. उसके बाद अक्टूबर में कंपनी ने फिर से 8 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया.
TCS के कैसे रहे नतीजे?
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 12 अप्रैल को FY23 के लिए चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया. कंपनी का प्रॉफिट 11392 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 59162 करोड़ रुपए का रहा. अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स यानी EBIT 14488 करोड़ रुपए का रहा. मार्जिन 24.5 फीसदी रहा. डॉलर रेवेन्यू 7195 मिलियन डॉलर रहा.
नए CEO की हुई नियुक्ति
बोर्ड ने . K. Krithivasan को कंपनी का नया CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है.1 जून 2023 से वे अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे. उनकी नियुक्ति 5 सालों के लिए की गई है.
TCS 40 हजार फ्रेशर्स को करेगा हायर
Q4 के लिए रिजल्ट की घोषणा के बाद कंपनी के CHRO मिलिंद लक्कड़ ने हायरिंग प्लान की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2023-24 में 40 हजार फ्रेशर्स को हायर करने की है. लक्कड़ ने बताया कि पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 44 हजार फ्रेशर्स की हायरिंग की. इसके अलावा अनुभवी प्रोफेशनल्स की भी रिकॉर्ड हायरिंग हुई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:37 AM IST