TCS, Nestle, Emami समेत आज इन स्टॉक्स पर रहेगी बाजार की नजर; महंगाई के आंकड़ों से बदल सकता है मार्केट सेंटीमेंट
TCS के साथ ही Q4 का रिजल्ट्स सीजन शुरू हो जाएगा. आज मार्च के महंगाई आंकड़ों समेत फरवरी के IIP आंकड़े भी जारी होंगे. इसके अलावा Avalon Technologies IPO का आज अलॉटमेंट भी होगा.
Stocks in News: शेयर बाजार के लिए बुधवार को दिन काफी अहम है. मैक्रो इकोनॉमी के आंकड़ों समेत TCS के नतीजों पर मार्केट पर नजर रहेगी. इंट्राडे में जबरदस्त कमाई का मौका तलाश रहे हैं, तो स्टॉक्स से जुड़े खबरों की गली से एक बार जरूर गुजरना चाहिए. क्योंकि मार्केट का मूड तो इन्हीं शेयरों से बनेगा. TCS के साथ ही Q4 का रिजल्ट्स सीजन शुरू हो जाएगा. आज मार्च के महंगाई आंकड़ों समेत फरवरी के IIP आंकड़े भी जारी होंगे. इसके अलावा Avalon Technologies IPO का आज अलॉटमेंट भी होगा. साथ ही साथ बिजनेस अपडेट के चलते भी कुछ स्टॉक्स फोकस में रहेंगे.
Results:
Nifty: TCS
Cash: Anand Rathi
- मार्च के रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी होंगे
- फरवरी के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़ें जारी होंगे
- Nestle - बोर्ड बैठक में अंतिम डिविडेंड पर विचार
- Vardhman Special Steels- बोर्ड बैठक में बोनस इश्यू के जरिये पूंजी जुटाने पर विचार
- Avalon Technologies IPO का आज अलॉटमेंट होगा.
Ex-Date/ Record Date:
Emami- ओपन मार्केट में 41.33 लाख शेयरों का बायबैक आज से खुलेगा.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास 12 से 13 अप्रैल को दूसरे G20 फाइनेंस मिनिस्टर्स और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे.
- आज नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डिफेंस फाइनेंस और इकोनॉमिक्स पर तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करेंगे
Delta Corp (conso) (yoy)
Rev: 227 cr VS 218 cr, +4.1%
EBITDA: 60 cr VS 68.8 cr, -12.8%
Margin: 26.4% VS 31.6%
PAT: 51.2 cr VS 48.1 cr,+6.4%
Final dividend: 1.25/sh
Sula Vineyards
FY23 में Own Brands की सेल्स वॉल्यूम ने 10 लाख का आंकड़ा पार किया
प्रीमियम वाइन की सेल्स वॉल्यूम पहली बार 5 लाख के पार
Q4FY23 में Own Brands सेल्स 15% बढ़कर `104.3 Cr (YoY)
Q4FY23 में वाइन टूरिज्म सेल्स 18% बढ़कर `12.4 Cr (YoY)
Marathon Nextgen Realty
Q4FY23 में बिक्री 31% घटकर 1.54 lakh sqf (YoY)
Q4FY23 में सेल्स वैल्यू 20% घटकर ~226.4 Cr (YoY)
Q4FY23 में कलेक्शन 8% घटकर ~202 Cr रहा (YoY)
FY23 में बिक्री 12% घटकर 5.21 Lk sqf (YoY)
FY23 में सेल्स वैल्यू 12% बढ़कर ~753 Cr (YoY)
FY23 में कलेक्शन 64% बढ़कर ~716 Cr (YoY)
BHEL
भारतीय रेल से 80 वंदे भारत ट्रेन के लिए ~9600 Cr का ऑर्डर
₹120 Cr प्रति ट्रेन के हिसाब से 80 ट्रेनों का ऑर्डर
कंपनी और Titagarh Wagons के कंसोर्शियम को ऑर्डर
करार के मुताबिक 35 साल तक ट्रेनों का रखरखाव भी शामिल है
ट्रेनें 72 महीने में उपलब्ध कराई जाएगी
फोकस में शुगर स्टॉक्स
अप्रैल के लिए 2 लाख टन अतिरिक्त चीनी का कोटा जारी
गर्मी में मांग बढ़ने की संभावना से अतिरिक्त कोटा जारी
अप्रैल के लिए अब कुल 24 लाख टन का कोटा
अप्रैल में 24 लाख टन चीनी की होगी सप्लाई
Time Technoplast
IGL से ₹54 Cr का ऑर्डर
CNG Cascades सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
2 साल में ऑर्डर पूरा करना है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें