TCS के नतीजों का बाजार पर कितना होगा असर? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने किया डिकोड
अनिल सिंघवी ने TCS के नतीजों का विश्लेषण करते हुए कहा कि कंपनी की आय, मुनाफा और मार्जिन उम्मीद से कम रहा. हालांकि, नए ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक रहे.
ग्लोबल मार्केट में नरमी से भारतीय शेयर बाजार का भी सेंटीमेंट बिगड़ गया है. दूसरे तिमाही नतीजों के सीजन की शुरुआत से मार्केट की चाल बदली हुई है. देश की सबसे बड़ी IT कंपनी और शेयर बाजार का हैवीवेट स्टॉक TCS ने बुधवार को तिमाही नतीजे जारी किए. यह अनुमान से हल्के कमजोर रहे. क्या इससे मार्केट पर कोई असर पड़ेगा? इस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने एनलिसिस दी.
मार्केट पर क्या बोले अनिल सिंघवी?
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिले. घरेलू मार्केट में आज वीकली एक्सपायरी है. ऐसे में पुट रेश्यो थोड़ा हाई लेवल पर जा रहा है. यानी बाजार हल्के नहीं हैं. ऐसे में बाजार में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है.
TCS के नतीजों पर अनिल सिंघवी का एनलिसिस
अनिल सिंघवी ने TCS के नतीजों का विश्लेषण करते हुए कहा कि कंपनी की आय, मुनाफा और मार्जिन उम्मीद से कम रहा. हालांकि, नए ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक रहे. मैनेजमेंट कमेंट्री भी न्यूट्रल रही. इसके चलते ब्रोकरेजेज ने EPS अनुमान को 2% घटा दिया. शेयर के वैल्युएशन पर उन्होंने कहा कि यह थोड़े महंगे हैं. साथ ही FY24 की EPS पर 24x ट्रेड कर रहा है.
अमेरिकी महंगाई के आंकड़े अच्छे
अमेरिका में कल देर रात रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी हुए. इसमें नरमी देखने को मिली है. अनिल सिंघवी के मुताबिक अमेरिका में महंगाई के अच्छे आंकड़े हैं. क्योंकि वहां महंगाई के आंकड़े और ब्याज दरें सबसे अहम ट्रिगर्स हैं. ऐसे में महंगाई दर का घटना अच्छी बात है. इसके अलावा महंगाई और IIP के आंकड़े अच्छे हैं. इसके अलावा FIIs यानी विदेशी निवेशकों की खरीदारी के आंकड़े भी बाजार को सपोर्ट कर रहे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें