मार्केट गुरु Anil Singhvi का TCS के नतीजों पर सटीक एनालिसिस, स्टॉक पर निवेशकों को दी ये राय
TCS Result Review: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने TCS के नतीजों का एनालिसिस करते हुए बताया कि कंपनी का प्रदर्शन न तो अच्छे हैं और ना ही बेहद खराब हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी डॉलर आय में निगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई.
TCS Result Review: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन शुरू हो गया है. कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इस कड़ी में IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS ने भी नतीजे जारी किए. नतीजों के बाद शेयर में नरमी दर्ज की जा रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने टाटा ग्रुप की IT कंपनी के नतीजों पर सटीक एनलिसिस किया है. उन्होंने नतीजों के पॉजिटिव और निगेटिव ट्रिगर को बताया. साथ ही शेयर के लिए अहम सपोर्ट लेवल भी बताया है.
TCS Q2 नतीजों पर अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने TCS के नतीजों का एनालिसिस करते हुए बताया कि कंपनी का प्रदर्शन न तो अच्छे हैं और ना ही बेहद खराब हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी डॉलर आय में निगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई. इसके अलावा शेयर बायबैक का भाव 4150 रुपए है, जोकि अनुमान से कम है. बायबैक का साइज भी 17000 करोड़ रुपए है. यानी बायबैक भाव और साइज अनुमान से कम हैं.
TCS के नतीजों की पॉजिटिव बातें
अनिल सिंघवी ने बताया कि Q2 के नतीजों में TCS ने दमदार प्रदर्शन भी किया. कंपनी ने तिमाही में 11.2 अरब डॉलर के नए ऑर्डर जीते हैं. यह लगातार दूसरी तिमाही में 10 अरब डॉलर के पार पहुंचा है. सितंबर तिमाही में मार्जिन भी बेहतर है, जोकि 24.3% रहा. मैनेजमेंट ने कहा है कि मार्जिन में आगे पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिलेगी. यह 26% के आसपास रह सकती है.
TCS के नतीजों का एनालिसिस
मार्केट गुरु ने कहा कि शेयर अगर नीचे फिसला तो 3555-3575 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है, जहां खरीदारी की जा सकती है. शेयर के लिए 3640-3665 रुपए की रेंज पर हल्की सी रुकावट है. शेयर पर उन्होंने 3725 - 3750 रुपए का फाइनल टारगेट होगा. इस लेवल पर निवेशक प्रॉफिटबुक कर सकते हैं. आगे अनिल सिंघवी ने कहा कि IT सेक्टर में गिरावट का दौर खत्म होना शुरू हो गया है. निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी रखने की सलाह है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें