TCS vs Infosys: IT सेक्टर में कहां मिलेगा ज्यादा मुनाफा? Q3 नतीजों पर ब्रोकरेज की सटीक एनलिसिस
TCS vs Infosys: TCS और Infosys ने Q3 में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए. इसके चलते IT सेक्टर में तूफानी तेजी है. निफ्टी IT इंडेक्स करीब 5% चढ़ गया. इससे बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए रिकॉर्ड पर पहुच गए.
TCS vs Infosys
TCS vs Infosys
TCS vs Infosys: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन की शुरुआत हो गई है. IT सेक्टर की दिग्गज कंपनियों ने अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए. इसके चलते मार्केट में हलचल है. TCS और Infosys को Q3 रिजल्ट्स के बाद NSE पर निफ्टी IT इंडेक्स में तगड़ी उछाल दर्ज की जा रही. ब्रोकरेज फर्म भी TCS और Infosys का एनलिसिस किए. साथ ही दोनों के शेयर पर रेटिंग और टारगेट अपग्रेड किया है.
TCS vs Infosys: कहां मिलेगा ज्यादा मुनाफा?
TCS पर टारगेट बढ़ाया
TCS ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान देश की सबसे बड़ी IT को 11058 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. साथ ही 728.1 करोड़ डॉलर की डॉलर आय अनुमान से बेहतर रही. कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन Q3 में 7 तिमाहियों में सबसे ज्यादा रही, जो अनुमान से 50 bps ज्यादा रही. शेयर पर गोल्डमैन सैक्स की खरीदारी की राय दी. साथ ही शेयर पर टारगेट 4200 रुपए से बढ़ाकर 4310 रुपए कर दी है.
Infosys पर ओवरवेट
Infosys की Q3 में CC आय में केवल 1% की गिरावट रही, जबकि 1.5% गिरने का अनुमान था. दिसंबर तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन अनुमान से 30 bps ज्यादा रही. अक्टूबर-दिसंबर अवधि में कंपनी को 6106 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. शेयर पर JP मॉर्गन की Overweight की रेटिंग दी है. शेयर पर 1800 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.
दमदार नतीजों से रिकॉर्ड हाई पर बाजार
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
TCS और Infosys ने Q3 में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए. इसके चलते IT सेक्टर में तूफानी तेजी है. निफ्टी IT इंडेक्स करीब 5% चढ़ गया. इससे बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए रिकॉर्ड पर पहुच गए. निफ्टी ने पहली बार 21,848 का लेवल टच किया. BSE पर सेंसेक्स ने 72,434 का हाई बनाया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:20 AM IST