Tata Group Stock to Sell: शेयर बाजार में 2 दिन बाद जोरदार तेजी है. बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयरों में बिकवाली की राय है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में टाटा ग्रुप का शेयर का पिक किया है. उन्होंने बिकवाली के लिए टाटा स्टील का शेयर चुना है. साथ ही ट्रिगर्स, टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.

UK सरकार ने रद्द किया प्रोजेक्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु ने कहा कि टाटा स्टील Fut में बिकवाली की राय दी है. शेयर 126 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने एक बड़ा रेलवे प्रोजेक्ट रद्द किया है, जोकि 36 अरब पाउंड का था. इस प्रोजेक्ट के लिए स्टील सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट टाटा स्टील के पास था. 

टूटेगा टाटा ग्रुप का शेयर

अनिल सिंघवी ने कहा कि टाटा स्टील के लिए यह बड़ा बिजनेस लॉस है. ऐसे में शेयर को 128 रुपए के स्टॉपलॉस से बेचें. शेयर के लिए 123, 120 और 117 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया है. बता दें कि शेयर 52-वीक हाई 134.85 रुपए का लेवल है, जो शेयर ने मिड सितंबर में बनाया था.  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें