Stock Of The Day: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते नरमी देखने को मिल सकती है. बाजार की कमजोरी में भी तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका है. क्योंकि खबरों वाले शेयर इंट्राडे में एक्शन दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस कड़ी में टाटा ग्रुप का शेयर टाटा मोटर्स का शेयर डीमर्जर के ऐलान से फोकस में है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने स्टॉक पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी दी है. 

स्टॉक पर इंट्राडे की स्ट्रैटेजी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स पर अनिल सिंघवी ने बुलिश रेटिंग दी. मार्केट गुरु ने कहा कि वायदा बाजार में Tata Motors Fut को 977 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर  पर 1005, 1018 और 1035 रुपए का टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि संभव है कि शेयर में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकता है. गैप से खुले शेयर तो छोड़ सकते हैं. हालांकि, जब गिरावट में मिले तब खरीदारी की सलाह है. 

पोर्टफोलियो में जरूर रखें शेयर 

मार्केट गुरु ने कहा कि टाटा मोटर्स का शेयर निवेशकों को पोर्टफोलियो में जरूर रखना चाहिए. अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी सही दिशा में कदम उठा रही है. ADR डीलिस्टिंग, DVR का कंवर्जन और अब डीमर्जर का ऐलान हुआ. डीमर्जर से शेयरहोल्डर्स की वैल्यू अनलॉक होगी.