Tata Motors Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का स्‍टॉक एक बार फिर बड़े एक्‍शन को तैयार नजर आ रहा है. शुक्रवार (15 सितंबर) को शेयर में शुरुआती कारोबार में 1.5 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिला. टाटा मोटर्स की ओर से All New Nexon 2023 के लॉन्‍च होने के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर (Tata Motors Share Price) पर बुलिश हुए हैं.  ब्रोकरेज का कहना है कि आकर्षक कीमत में नेक्‍सॉन के लॉन्‍च होने से यह टॉप SUV मॉडल बन सकता है. ऐसे में कंपनी का शेयर नई छलांग लगा सकता है. इस साल अब तक Tata Motors निवेशकों को करीब 60 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है. 

Tata Motors: 786 नया टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोमुरा ने टाटा मोटर्स (Nomura on Tata Motors) पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 786 रुपये प्रति शेयर रखा है. 14 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 625 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक करीब 25-26 फीसदी का तगड़ा उछाल लगा सकता है. बीते 6 महीने में शेयर (Tata Motors Share Price) में करीब 55 फीसदी का उछाल आ चुका है. 

नोमुरा का कहना है कि टाटा मोटर्स ने नेक्‍सॉन को काफी आकर्षक कीमत पर लॉन्‍च किया है. फेसलिफ्ट (All New Nexon 2023) से कंज्‍यूमर की ओर से तगड़ी डिमांड आने की उम्‍मीद है. डीलर सर्वे बताता है कि दोनों नेक्‍सॉन फेसलिफ्ट (EV भी शामिल) मॉडल में जबरदस्‍त फीचर दिए गए हैं. टाटा मोटर्स का शेयर  -4X FY25F Ebitda पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज के मुताबिक यह आकर्षक वैल्‍युएशन है. 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal on Tata Motors) ने टाटा मोटर्स को अपने इन्‍वेस्‍टमेंट आइडिया में शामिल किया है. मोतीलाल ओसवाल ने Tata Motors पर 750 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अपने इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स पर फोकस के चलते  e-PV इंडस्‍ट्री में टाटा मोटर्स लीड पोजिशन बनाए रखेगी. कंपनी का अभी ईवी सेगमेंट में मार्केट शेयर 80 फीसदी है. अगले 2-3 साल में कंपनी कई और  EVs लॉन्‍च कर सकती है. TPG Group ग्रुप  फंड जुटाने के बाद Tata Motors अपने EV बिजनेस में निवेश की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो गई है. 

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि कंपनी ने ₹14.7 लाख में  Nexon EV facelift लॉन्‍च कर दिया. साथ ही EV सेगमेंट के लिए नई डीलरशिप शुरू करने की योजना पर काम कर रही है. Tata Motors का मानना है कि आगामी फेस्टिव सीजन में डिमांड बनी रह सकती है.  

ब्रोकरेज हाउस का कंपनी (Tata Motors Share Price) पर पॉजिटिव रूख है. सप्‍लाई साइड की दिक्‍कतें नरम (JLR के लिए ) हुई है, लोवर डिस्‍काउंट्स और ऑपरेटिंग लीवरेज से शेयर को सपोर्ट है. भारत में टाटा मोटर्स का कॉमर्शियल बिजनेस में दबदबा है. हैवी कॉमर्शियल (M&HCVs), लाइट कॉमर्शियल (LCVs) में मजबूत साइक्लिक रिकवरी की उम्‍मीद है. FY23-25E के दौरान हैवी कॉमर्शियल में 6% CAGR और LCVs में 4% CAGR की उम्‍मीद है. 

All New Nexon 2023 Launched

टाटा मोटर्स ने अपनी दमदार और बेस्ट सेलिंग कार Tata Nexon और Tata Nexon EV का  फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 7 सितंबर को इस कार को पूरी तरह से अनवील कर दिया था. Tata Nexon Facelift को कंपनी ने इस कार को 4 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. इसकी कीमत 8.09-12.99 लाख रुपये (एक्‍सशोरूम) है. कंपनी इस कार को 2 इंजन वेरिएंट्स के साथ उतार रही है. एक 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन. 

कंपनी ने साल 2017 में इस कार को लॉन्च किया था. साल 2018 में इस कार को Global NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली थी. तब से लेकर अबतक कंपनी ने 5 लाख यूनिट्स को बेच दिया है. बीते 2 साल से ये कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें