Tata Motors Share Price: टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल्‍स कंपनी टाटा मोटर्स ने दमदार तिमाही (Q1FY24) नतीजे पेश किए हैं. अप्रैल-जून 2023 के दौरान कंपनी जहां घाटे से मुनाफे में आई है. वहीं, Tata Motors DVR की डीलिस्टिंग को मंजूरी दे दी है. उम्‍मीद से अच्‍छे नतीजे के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार (26 जुलाई) को शेयर में 1.25 फीसदी से ज्‍यादा ज्‍यादा की तेजी है. रिजल्‍ट्स के बाद ग्‍लोबल ब्रोकरेज टाटा मोटर्स के शेयर पर बुलिश हैं. ज्‍यादातर इक्विटी रिसर्च कंपनियों ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. इस साल अब तक टाटा मोटर्स 64 फीसदी उछल चुका है. यह क्‍वॉलिटी शेयर लंबे समय से राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में भी शामिल है. 

Tata Motors: ₹800 का लेवल टच करेगा शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 690 से बढ़ाकर 780 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि जून तिमाही JLR & CV बिजनेस दोनों के लिए बेहतर रही है. Ebitda मार्जिन्‍स अनुमान से बेहतर रहे. आगे मार्जिन्‍स में और सुधार आ सकता है. JLR का नेट डेट घटकर £450m आ गया है. कंपनी FY25 तक नेट कैश में आ सकती है.

Morgan Stanley ने Tata Motors पर 711 के लक्ष्‍य के साथ 'ओवरवेट' की राय दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि JLR बिजनेस की परफॉर्मेंस अनुमान से बेहतर रही. Q1 EPS 12.7 रुपये, और FY24 adjusted EPS 39.5 रुपये रहा. 2024 में India EV बिजनेस अहम होगा. इसके अलावा कंपनी ने अपने DVR शेयर कैंसल करने का फैसला किया है. इससे कंपनी का आउटस्‍टैंडिंग शेयर में 4.2 फीसदी की कमी आएगी और इससे वैल्‍युएशन आकर्षक होगा. 

Jefferies ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट 700 से बढ़ाकर 800 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि 1Q EBITDA सालाना आधार पर 4 गुना बढ़ा है. JLR की Q1 प्रदर्शन दमदार रही है. भारतीय CV की परफॉर्मेंस भी अच्‍छी है लेकिन PV मार्जिन्‍स कमजोर रहे. Goldman sachs ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 670 से बढ़ाकर 710 रुपये प्रति शेयर किया है. 

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट 750 रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि JLR और CV (कॉमर्शियल्‍स) बिजनेस ने दमदार प्रदर्शन किया है. पैसेंजर व्‍हीकल्‍स (PV) निराशाजनक रहा है. नुवामा (NUvama) ने 785 के टारगेट के साथ टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है.

बता दें, जून 2023 तिमाही के होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में होल्डिंग 1.6 फीसदी (52,256,000 इक्विटी शेयर) है. रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में फिलहाल 26 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 32,406.7 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

Tata Motors: कैसे रहे Q1 नतीजे 

टाटा मोटर्स का कंसो. नेट प्रॉफिट पहली तिमाही में बढ़कर 3,300.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल इसी अवधि में 4,950.97 करोड़ रुपये का कंसा नेट लॉस हुआ था. टाटा मोटर्स ने बताया कि उसकी ब्रिटेन स्थित इकाई जगुआर लैंड रोवर (JLR) और वाणिज्यिक वाहन (CV) कारोबार के बेहतर प्रदर्शन के चलते तिमाही नतीजे बेहतर रहे. जून 2023 तिमाही में उसकी कंसॉलिडिटेड ऑपरेटिंग इनकम 1,01,528.49 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 71,227.76 करोड़ रुपये थी.

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को बताया कि इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 98,266.93 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 77,783.69 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन अवधि में जेएलआर की आय 6.9 अरब पाउंड थी, जो सालाना आधार पर 57 फीसदी ज्‍यादा है, जबकि कर पूर्व लाभ 43.5 करोड़ पाउंड था. कंपनी ने कहा कि टाटा कमर्शियल व्हीकल्स की आय 4.4 फीसदी बढ़कर 17,000 करोड़ रुपये हो गई. 

 

बता दें, Tata Motors DVR की डीलिस्टिंग को मंजूरी मिल गई है. टाटा मोटर्स डीवीआर के 10 शेयर के बदले टाटा मोटर्स के 7 शेयर मिलेंगे. टाटा मोटर्स ने जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी करने के दौरान डीवीआर की डीलिस्‍टंग का ऐलान किया है. टाटा मोटर्स के मुकाबले 42 फीसदी के डिस्‍काउंट पर टाटा मोटर्स डीवीआर है. टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयरधारकों को 19.6 फीसदी का प्रीमियम मिलेगा.  

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें