टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. स्टॉक में रैली से निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो रहा. महीनेभर में शेयर 8 फीसदी चढ़ चुका है. लेकिन ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने स्टॉक पर एक रिपोर्ट निगेटिव रिपोर्ट जारी किया है. इसमें शेयर पर डबल डाउग्रेड किया गया है. यही वजह है कि शेयर 25 मई को शुरुआती कारोबार में करीब 2 फीसदी तक टूट गया है. बता दें कि USB ने टाटा मोटर्स के (UBS on Tata Motors Share) शेयर पर फिर से कवरेज शुरू किया है.

टाटा मोटर्स में बिकवाली की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) पर UBS ने SELL की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस ने टाटा ग्रुप स्टॉक पर डबल डाउनग्रेड किया है. पहले शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग थी. शेयर लक्ष्य को बढ़ाकर 450 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 320 रुपए का था. टाटा मोटर्स का शेयर 24 मई को 520.20 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. 

EV को लेकर धीमापन 

UBS की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स (Brokerage on Tata Motors Share) के स्टॉक प्राइस में पॉजिटिव्स शामिल है, लेकिन निगेटिव्स को अनदेखा किया गया. स्ट्रक्चरल दिक्कतों को लेकर अभी भी चिंताएं बरकरार हैं. इसके अलावा JLR की अन्य प्रीमियम कार ब्रांड्स के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्ट्रैटेजी धीमी है. मौजूदा कीमत पर JLR का Implied PE BMW AG और Mercedes से 70% प्रीमियम पर है. इसके अलावा JLR के मार्जिन FY25-26 में 4% रहने का अनुमान है. 

Tata Motors के PV और CV बिजनेस को लेकर ट्रिगर्स

टाटा मोटर्स (Tata Motors) को लेकर UBS ने कहा कि घरेलू पैसेंजर व्हीकल यानी PV सेगमेंट में बढ़ती कंटीटिशन से टाटा की हिस्सेदारी टॉप पर है. लेकिन कमजोर PV लॉन्च पाइपलाइन और बढ़ते EV कंपीटिशन से कंपनी को रिस्क है. इसके लिए कमर्शियल व्हीकल यानी CV सेगमेंट में भी कंपनी के वॉल्यूम और मार्जिन कमजोर रहे हैं. इस सेगमेंट में मंदी की बढ़ती चिंताओं का भी असर देखने को मिल सकता है.