Stocks in News: SGX Nifty बाजार में गिरावट की तरफ इशारा कर रहा है. अमेरिकी बाजार में तेजी रही. कल कई कंपनियों के नतीजे आए और आज भी Tata Motors और Bajaj Auto जैसी कंपनियों के रिजल्ट आएंगे. खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में आज एक्शन दिखेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. Kfin Technologies में 50 फीसदी का लॉक-इन पीरियड आज खत्म हो रहा है. Bikaji Foods की बोर्ड बैठक है और आज रिजल्ट भी जारी किया जाएगा.

आज 3 कंपनियों का Dividend Stocks

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Dividend Stocks के तहत आज तीन कंपनियों का एक्स-डिविडेंड डेट है. Havells. Nalco, Persistent Systems के लिए आज एक्स डिविडेंड डेट है. हैवल्स इंडिया 3 रुपए डिविडेंड दे रही है. नाल्को का डिविडेंड 1 रुपए का है. परसिसटेंट सिस्टम्स का डिविडेंड 28 रुपए का है.

TVS Motor का रिजल्ट कैसा रहा

TVS Motor के स्टैंडअलोन प्रॉफिट में सालाना आधार पर 22 फीसदी की तेजी आई और यह 352.8 करोड़ रहा. ऑपरेशनल रेवेन्यू 14.7 फीसदी उछाल के साथ 6545 करोड़ रहा. वॉल्यूम 0.09 फीसदी उछाल के साथ8.79 लाख रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16 फीसदी उछाल के साथ 659 करोड़ रहा. मार्जिन 10 bps बढ़कर 10.1 फीसदी रहा. कंपनी ने 5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया है.

Pidilite Industries का रिजल्ट

Pidilite Industries ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट जारी की है. कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में सालाना आधार पर 14.3 फीसदी की गिरावट आई है और यह 307.7 करोड़ रहा. रेवेन्यू 5.2 फीसदी बढ़कर 2998 करोड़ रहा.

United Spirits का रिजल्ट

United Spirits ने आज दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 110.5 करोड़ रहा. सालाना आधार पर इसमें 64.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. रेवेन्यू 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ 2781 करोड़ है. EBITDA 25.6 फीसदी की गिरावट के साथ 367.8 करोड़ रहा. मार्जिन 380 Bps गिरकर 13.2 फीसदी रहा.

Indus Towers का रिजल्ट 

Indus Towers ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड लॉस 708.2 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 1570.8 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. रेवेन्यू 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 6765 करोड़ रहा. EBITDA में 68 फीसदी की गिरावट रही और यह 1185.8 करोड़ रहा.

Nazara Technologies का रिजल्ट 

गेमिंग कंपनी Nazara Technologies ने तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 76 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया और यह 18.1 करोड़ रहा. रेवेन्यू 69.4 फीसदी उछाल के साथ 315 करोड़ रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3.4 फीसदी उछाल के साथ 30.1 करोड़ रहा. मार्जिन में 6 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 9.6 फीसदी पर आ गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें