Tata Group Stocks: शेयर बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग हावी है. छह कारोबारी सत्रों की लगातार तेजी के बाद आज सेंसेक्स में करीब 550 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 22000 के पार बना हुआ है. अगले कुछ कारोबारी सत्रों में मुनाफावसूली हावी हो सकती है. इस बदलते माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए दो दमदार स्टॉक्स का चयन किया है. ये स्टॉक्स Tejas Networks और Tata Technologies हैं. आइए इनके लिए पूरी डीटेल जानते हैं.

Tejas Networks Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद Tejas Networks है. यह शेयर 750 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 735 रुपए का स्टॉपलॉस और 800 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह टाटा ग्रुप की कंपनी है जो टेलीकॉम इक्विपमेंट्स बनाती है. कंपनी को 15000 करोड़ रुपए का ऑर्डर पिछले दिनों मिला था. PLI स्कीम का भी लाभ मिलेगा. एक हफ्ते में शेयर में करीब 6 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में 8 फीसदी की गिरावट भी है. दिसंबर तिमाही का रिजल्ट थोड़ा कमजोर था, जिसके बाद शेयर फिसला अब फिर से तेजी है.

Tata Technologies Share Price Target

एक्सपर्ट ने टाटा ग्रुप की एक और कंपनी Tata Technologies को भी शॉर्ट टर्म के लिए चुना है. यह शेयर 1153 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कुछ महीने पहले इस कंपनी का IPO आया था जिसमें निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला है. शॉर्ट टर्म टारगेट 1225 और 1125 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. तीन दिनों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. इस तेजी में यह 1100 रुपए से 1150 रुपए तक पहुंच चुका है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट  द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)