टाटा ग्रुप की सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर में जबरदस्त रैली देखी जा रही है. एक महीने में यह शेयर 13 फीसदी मजबूत हो चुका है. गुरुवार को यह 8460 रुपए (Tata Elxsi Share Price) पर बंद हुआ और कारोबार के दौरान 8497 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. ब्रोकरेज का मानना है कि अभी यह तेजी बनी रहेगी और आने वाले 1-3 महीनों में यह और नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है.

Tata Elxsi Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक में पोजिशनल निवेशकों को 1-3 महीने के लिए खरीद की सलाह दी है. बुधवार को यह शेयर 8194 रुपए पर था. टारगेट प्राइस 9600 रुपए और 7650 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. टारगेट प्राइस इस स्तर से 17% से ज्यादा है. टाटा इलेक्सी शेयर के लिए ऑल टाइम हाई 10760 रुपए का है जो इसने 17 अगस्त 2022 को बनाया था. इस स्टॉक के लिए 52 वीक लो 5709 रुपए है.

Tata Elxsi में क्यों शॉर्ट टर्म में बनेगा पैसा?

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Tata Elxsi ने Q2 में हेल्दी प्रदर्शन दिखाया है. रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 16% रहा. डील पाइपलाइन मजबूत है. EBITDA मार्जिन 21 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 29.9% रहा. मैनेजमेंट लॉन्ग टर्म ग्रोथ को लेकर ऑप्टिमिस्टिक है. विकली चार्ट पर इस स्टॉक ने ट्राएंगल ब्रेकआउट दिया है. यह लगातार हायर हाय- हायर लो फॉर्मेशन बना रहा है. RSI इंडिकेटर भी मजबूती के संकेत दे रहा है.

Tata Elxsi Share Price History

Tata Elxsi का शेयर 8460 रुपए के स्तर पर है. यह इस समय 52 वीक की नई ऊंचाई पर है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 5 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में 13 फीसदी, तीन महीने में करीब 20 फीसदी, इस साल अब तक 35 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का मार्केट कैप 52600 करोड़ रुपए है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)