Tata Group के 'जेम्स' स्टॉक में होगी शानदार कमाई! Q4 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दिए नए टारगेट
Tata Group Stock: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने टाइटन (Titan Share Price) के स्टॉक पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. साथ ही टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है.
Tata Group Stocks
Tata Group Stocks
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की 'जेम्स' कहलाने वाली कंपनी टाइटन (Titan) के स्टॉक्स में सोमवार (6 मई) को 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. चौथी तिमाही (Q4FY24) के नतीजों के बाद शेयर पर दबाव है. मार्च 2024 तिमाही में कंपनी की आय में 17.4 फीसदी का इजाफा हुआ है. टाइटन ने शेयरधारकों को 1100 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने टाइटन (Titan Share Price) के स्टॉक पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. साथ ही टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है.
Titan: जानिए ब्रोकरेज के नए टारगेट
गोल्डमैन सेक्स ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह रखी है. हालांकि टारगेट 4075 से घटाकर 3950 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ दमदार है. लेकिन सख्त प्रतिस्पर्धा के चलते मार्जिन सीमित है. ज्वैलरी सेगमेंट से रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत है. लेकिन मार्जिन को लेकर चुनौती बरकरार है. मैनेजमेंट ने 12-13 फीसदी के मौजूदा मार्जिन रेंज को बनाए रखने की उम्मीद जताई है.
CLSA ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4547 रुपये से घटाकर 4270 रुपये किया है. मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर 'इक्वलवेट' की सलाह बरकरार रखी है. टारगेट 3290 से बढ़ाकर 3526 रुपये किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेफरीज ने 3600 के लक्ष्य के लिए 'होल्ड' की सलाह दी है. जेपी मॉर्गन ने टाइटन पर 'ओवरवेट' की सलाह दी है. टारगेट 3950 से घटाकर 3850 रुपये किया है. सिटी ने टाइटन पर 'न्यूट्रल' की सलाह दी है. टारगेट 3850 से घटाकर 3650 रुपये किया है.
Titan: कैसे रहे Q4 नतीजे
टाइटन ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही कंपनी का मुनाफा 734 करोड़ से बढ़कर 786 करोड़ (YoY) हो गया है. वित्त वर्ष 2024 में टाइटन का मुनाफा 3,274 करोड़ से बढ़कर 3496 करोड़ रुपये (YOY) रहा है. चौथी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 9704 करोड़ से बढ़कर 11,257 करोड़ रुपये हो गई. कारोबारी मुनाफा (EBITDA) 1044 करोड़ से बढ़कर 1109 करोड़ रुपये हो गया. टाइटन ने 1 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू पर 11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:46 PM IST