₹150 का भाव टच करेगा Tata Group का ये मेटल शेयर, UK के फैसले से बना BUY का मौका
Tata Group stock to Buy: ज्यादातर रिसर्च फर्म ने Tata Steel में खरीदारी या बने रहने की सलाह दी है. लंबी अवधि में टाटा स्टील निवेशकों के लिए मल्टीबैगर शेयर रहा है. बीते 5 साल में शेयर ने निवेशकों की वेल्थ डबल से ज्यादा की है.
Tata Group stocks
Tata Group stocks
Tata Group stock to Buy: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के स्टॉक्स में निवेश को लेकर नया मूवमेंट बना है. ब्रिटेन की ओर से टाटा स्टील के वेल्स प्लांट में 50 करोड़ पाउंड की मदद के ऐलान के बाद ग्लोबल और घरेलू ब्रोकरेज Tata Steel पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर रिसर्च फर्म ने शेयर में खरीदारी या बने रहने की सलाह दी है. लंबी अवधि में टाटा स्टील निवेशकों के लिए मल्टीबैगर शेयर रहा है. बीते 5 साल में शेयर ने निवेशकों की वेल्थ डबल से ज्यादा की है.
Tata Steel stock: ₹150 तक जाएगा भाव
जेफरीज (Jefferies) ने टाटा स्टील पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 145 रुपये रखा है. कंपनी ने यूके में 3 mtpa EAF स्टील कैपेसिटी प्लांट में निवेश का ऐलान किया है. इस प्रोजेक्ट की लागत 750 मिलियन यूरो है. इसमें यूके सरकार 500 मिलियन यूरो निवेश करेगी. इस नए प्लांट से कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी.
CLSA ने टाटा स्टील पर आउटपरफॉर्म की राय दी है. टारगेट 145 रुपये रखा है. कंपनी ने एसेट रिस्ट्रक्चर के लिए यूके सरकार के साथ एक एग्रीमेंट किया है. ऑपरेशंस और कॉस्ट में स्ट्रक्चरल बदलाव दिखाई देगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
फिलिप कैपिटल (Phillip Capital) टाटा स्टील पर काफी बुलिश है. ब्रोकरेज ने टाटा ग्रुप के मेटल शेयर पर 150 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टाटा स्टील का यूके प्लांट में निवेश बनाए रखने का फैसला मीडियम टर्म निगेटिव है क्योंकि कंपनी को 750 मिलियन पाउंड का कैपेक्स करना हेागा. लेकिन लॉन्ग टर्म की बात करें, तो इस फैसले से EAF में यील्ड पॉजिटिव होने की उम्मीद है.
नुवामा (Nuvama) ने टाटा स्टील पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 142 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि यूके ऑपरेशंस को लेकर ब्रिटेन के साथ समझौता एक सस्टेनेबल सॉल्यूशन है. टाटा स्टील ने यूके में प्लांट बंद करने की बजाय अपने 3mtpa स्टील प्लांट को डीकार्बनाइजेशन के साथ आगे बनाए रखने का फैसला किया है. इस बीच कंपनी लागत को रिस्ट्रक्चर करेगी, जिससे उसके नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी.
Tata Group-UK सरकार में समझौता
ब्रिटेन सरकार ने टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा स्टील के वेल्स स्थित स्टील प्लांट में 1.25 अरब पाउंड के निवेश संबंधी साझा योजना का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार इसमें 50 करोड़ पाउंड का अनुदान देगी. टाटा स्टील और ब्रिटिश सरकार के बीच बनी सहमति के अंतर्गत पोर्ट टालबोट स्टील प्लांट में कुल 1.25 अरब पाउंड निवेश किया जाएगा जिसमें सरकारी अनुदान भी शामिल है. यह निवेश नई इलेक्ट्रिक फर्नेस लगाने और कम कार्बन उत्सर्जन वाली अन्य गतिविधियों पर किया जाएगा.
साउथ वेल्स के पोर्ट टालबोट में स्थित इस स्टील प्लांट में 8,000 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं. इसके अलावा सप्लाई चेन से जुड़ी गतिविधियों में भी करीब 12,500 लोग काम करते हैं. ब्रिटेन के सबसे बड़े स्टील प्लांट में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को राहत देने और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए घोषित इस निवेश योजना को इतिहास का सबसे बड़ा सरकारी अनुदान माना जा रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:11 PM IST