Indian Hotels Share Price: होटल इंडस्ट्री के लिए यह सुनहरा समय चल रहा है. मांग में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. कोरोना महामारी के बाद अक्युपेंसी 64-66 फीसदी पर पहुंच गया है. नियर टर्म में मांग और मजबूत रहने के कारण अक्युपेंसी 70 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है. शेयर बाजार के निवेशकों के लिए होटल इंडस्ट्री पर दांव लगाना मीडियम टू लॉन्ग टर्म में फायदे का सौदा हो सकता है. किसी भी निवेशक के लिए होटल इंडस्ट्री में Indian Hotels एक शानदार विकल्प है. यह टाटा ग्रुप की होटल कंपनी है.

Indian Hotels में अगली-2-3 तिमाही के लिए खरीद की सलाह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्यॉरिटीज ने टाटा ग्रुप के Indian Hotels में अगली-2-3 तिमाही के लिए फंडामेंटल आधार पर BUY की सलाह दी है. इसके कुल 182 होटल्स हैं, जिसमें 21094 कमरे हैं. यह होटल हर लोकेशन पर अलग-अलग प्राइस रेंज में बेस्ट प्रॉपर्टी के साथ उपलब्ध है. 77 शहरों में इसकी उपस्थिति है और इन्वेन्ट्री के आधार पर मार्केट शेयर 11.6 फीसदी है. कंपनी FY2023 से FY2026 के बीच 870 नए कमरे इन्वेन्ट्री में ऐड करनी की योजना बना रही है.

320 रुपए पर है Indian Hotel का शेयर

Indian Hotel का शेयर इस समय 320 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 349 रुपए और न्यूनतम स्तर 207 रुपए है. एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज ने फंडामेंटल आधार पर इस शेयर में खरीद की सलाह दी है.  317-322 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी गई है. गिरावट की स्थिति में 279-285  रुपए के दायरे में ऐड करना है. बेस केस में यह शेयर 353 रुपए और बुल केस में अगली 2-3 तिमाही में 376 रुपए तक जा सकता है. वर्तमान स्तर से बुल केस का टारगेट 17 फीसदी से ज्यादा है.

तीन साल में करीब 5 गुना रिटर्न

टाटा ग्रुप का यह शेयर मल्टीबैगर  है.  एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 0.77 फीसदी और एक महीने में केवल 1.15 फीसदी की तेजी आई है. तीन महीने में 2.25 फीसदी और इस साल अब तक महज करीब 1 फीसदी का उछाल आया है. एक साल में इस स्टॉक ने 36 फीसदी और तीन साल में करीब 380 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. वैसे मार्च 2020 के अंत में जब कोरोना आया था तब शेयर बाजार धड़ाम हो गया था. इसके कारण तीन साल वाला रेंज बहुत नीचे है. यही वजह है कि तीन साल का रिटर्न इतना मजबूत है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें