Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की डिजाइन एवं टेक्‍नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी टाटा एलेक्‍सी (Tata Elxsi) के स्‍टॉक्‍स में मंगलवार (18 जुलाई) को 2 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट रही. कंपनी ने जून तिमाही (Q1FY24) में 189 करोड़ का मुनाफा बनाया है. कंपनी की रेवेन्‍यू 17 फीसदी उछला है. टाटा ग्रुप का यह शेयर लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर रहा है. हालांकि, जून तिमाही के नतीजों के बाद ग्‍लोबल ब्रोकरेज ने शेयर पर 'अंडरवेट' की राय दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि रिस्‍क-रिवॉर्ड फेवरेबल नहीं है.

Tata Elxsi: ब्रोकरेज क्‍यों हैं 'अंडरवेट' 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने टाटा एलेक्‍सी पर 'अंडरवेट' की रेटिंग दी है. टारगेट 5700 रुपये प्रति शेयर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नियर टर्म में डिमांड आउटलुक पर मैनेजमेंट की मिलीजुली कमेंट्री रही है. हेल्‍थकेयर में पॉजिटिव है. मीडिया में कमजोरी है. जबकि ट्रांसपोर्टेशन ग्रोथ में ग्रोथ लौटने की उम्‍मीद है. मार्जिन्‍स टिके हुए हैं लेकिन ऊंची टैक्‍स दरों से अनुमान में कटौती होगी. साथ ही रिस्‍क-रिवॉर्ड अनफेवरेबल है. 

जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा एलेक्‍सी पर 'अंडरवेट' की राय दी है. टारगेट 4600 से घटाकर 4500 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अनुमान के मुताबिक EV में ग्रोथ नहीं आ रही है. पहली तिमाही (Q1FY24) में रेवेन्‍यू अनुमान से कमजोर रहा जबकि मार्जिन्‍स बेहतर हैं. ट्रांसपोर्टेशन, मीडिया और कॉमर्शियल वर्टिकल्‍स को लेकर चुनौतियां हैं. 85 फीसदी पोर्टफोलियो दबाव में है. नियर टर्म ग्रोथ को लेकर चैलेंज हैं. वित्‍त वर्ष 2024 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्‍मीद नहीं है. शेयर 53x 1 साल फार्वर्ड पीई पर ट्रेड कर रहा है. धीमी ग्रोथ को देकर वैल्‍युएशन महंगी है.

Tata Elxsi: कैसे रहे Q1 नतीजे

टाटा एलेक्‍सी का जून 2023 तिमाही में नेट प्रॉफिट 2 फीसदी उछलकर 189 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 185 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्‍यू 17 फीसदी उछलकर 850 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले जून तिमाही में यह 726 करोड़ रुपये था. जून 2023 तिमाही में टैक्‍स से पहले कंपनी का मुनाफा 9 फीसदी बढ़कर 248 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. टाटा एलेक्‍सी दुनिया की ऑटोमोटिव, ब्रॉडकास्‍ट, कम्‍युनिकेशंस, हेल्‍थकेयर और ट्रांसपोर्टेशन में अलग-अलग इंडस्‍ट्रीज में डिजाइन और टेक्‍नोलॉजी सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है.

टाटा एलेक्‍सी लंबी अवधि में एक मल्‍टीबैगर स्‍टॉक रहा है. स्‍टॉक का बीते 5 में अब तक का रिटर्न 440 फीसदी रहा है. यानी, अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल पहले इस शेयर में किया होता तो आज उसकी कुल वैल्‍यू करीब 5.4 लाख रुपये के आसपास होती. स्‍टॉक का 2023 में अब तक का रिटर्न देखें, तो यह करीब 20 फीसदी है.   

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें