Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में शुक्रवार (13 सितंबर) को मजबूत शुरुआत हुई. ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा मोटर्स पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मीडियम टर्म में स्टॉक री-रेट हो सकता है. आज शुरुआती कारोबार में शेयर करीब 2 फीसदी से ज्यादा उछल गया. टाटा ग्रुप का यह ऑटो शेयर लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रहा है.

Tata Motors: ₹1250 का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स पर 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1250 रुपये रखा है. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 27 फीसदी उछल सकता है. बीते एक साल में शेयर 55 फीसदी, 2 साल में 120 फीसदी, 3 साल में 230 फीसदी और 5 साल में 665 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,179.05 और लो 608.45 है. कंपनी का मार्केट कैप 3.64 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

Tata Motors: क्या है ब्रोकरेज की राय 

जेपी मार्गन का कहना है कि पीयर्स में प्रॉफिट को लेकर चिंताएं हैं लेकिन मौजूदा ट्रेंड स्टेबल बने हुए हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि इंडिया ट्रेंड नियर टर्म में वॉलेटाइल बना रहेगा और स्टॉक की परफॉर्मेंस JLR पर निर्भर करेगा. चीन के रुझान चिंताजनक हैं, इसकी भरपाई अमेरिका/ब्रिटेन की मजबूती और लगातार मिक्स सुधार से हो रही है. जेपी मॉर्गन का मानना ​​है कि मीडियम टर्म में स्टॉक की रेटिंग में सुधार हो सकता है क्योंकि इसकी बैलेंस शीट मजबूत होगी और EPS में अस्थिरता कम होगी. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)