बजट से पहले Tata Group के होटल स्टॉक में BUY का मौका, Q1 के बाद शेयर में तगड़ा उछाल; नोट करें नया टारगेट
Tata Group Stock to Buy: दमदार नतीजों के दम पर ब्रोकरेज हाउस इंडियन होटल्स पर बुलिश हैं. सालभर में यह शेयर 55 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Tata Group Stock to Buy
Tata Group Stock to Buy
Tata Group Stock to Buy: बजट से ठीक पहले घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार (22 जुलाई) को गिरावट के साथ बंद हुए. इस उठापटक में टाटा ग्रुप (Tata Group) के होटल स्टॉक इंडियन होटल्स (Indian Hotels) में जोरदार तेजी देखने को मिली. इंडियन होटल्स के शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. बीते शुक्रवार को कंपनी ने पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे जारी किए. दमदार नतीजों के दम पर ब्रोकरेज हाउस इंडियन होटल्स पर बुलिश हैं. सालभर में यह शेयर 55 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Indian Hotels: ₹690 का लेवल करेगा टच
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने इंडियन होटल्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 680 से बढ़ाकर 690 किया है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने इंडियन होटल्स पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 595 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही के नतीजे ज्यादातर अनुमान के मुताबिक रहे. सुस्त डिमांड, शादियों की तारीखें दूसरी तिमाही में शिफ्ट होने से जुलाई में ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
सोमवार को इंडियन होटल्स का शेयर 7.63 फीसदी उछलकर 621.30 पर बंद हुआ. कारोबारी सेशन में शेयर ने 631.35 का हाई और 574 का लो बनाया. इससे पहले, शुक्रवार (19 जुलाई) को शेयर 577.25 पर बंद हुआ था.
Indian Hotels: कैसे रहे Q1 नतीजे
टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स (Indian Hotels) का पहली तिमाही (Q1FY25) में मुनाफे 11.7 फीसदी उछलकर 248.4 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में होटल कंपनी का मुनाफा 222.4 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय 5.7 फीसदी बढ़कर 1,550.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 1,466.4 करोड़ रुपये पर थी. कंपनी का EBITDA 9.6 फीसदी उछलकर 449 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में यह 410.2 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:20 PM IST