Tata Group के मल्टीबैगर में BUY की सलाह, 1 साल में 200% रिटर्न; जानें अगला बड़ा टारगेट
Tata Group Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा ग्रुप का यह स्टार अभी और चमकेगा और निवेशकों की जेब भरने के लिए तैयार है. सालभर में 200 फीसदी से ज्यादा उछल चुके इस रिटेल स्टॉक में खरीदारी की सलाह है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली के लिए टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) का भरोसा बरकरार है. ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा ग्रुप का यह स्टार अभी और चमकेगा और निवेशकों की जेब भरने के लिए तैयार है. सालभर में 200 फीसदी से ज्यादा उछल चुके इस रिटेल स्टॉक में खरीदारी की सलाह है. शुक्रवार (15 मार्च) की बिकवाली में ट्रेंट भी करीब आधा फीसदी टूटकर बंद हुआ.
Trent: ₹4,304 टारगेट के लिए खरीदें
नुवामा ने ट्रेंट लिमिटेड पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 2 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4304 किया है. स्टॉक ने बीते 1 साल में 207 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी, एक साल में 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 3 लाख से ज्यादा हो गई है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 96 फीसदी उछल चुका है. 2024 में अब तक ट्रेंट में निवेशकों को 35 फीसदी के आसपास का रिटर्न मिल चुका है.
Trent टाटा ग्रुप की रीटेल कंपनी है. यह कंपनी Westside, Zudio जैसे ब्रांड से रीटेल आउटलेट चलाती है. कंपनी खुद को फैशन के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में प्रजेंट करती है. इसके अलावा फूड, ग्रोसरी में भी कंपनी कारोबार करती है. वेस्टसाइड स्टोर पर आपको अपैरल, फुटवियर, एक्सेसरीज, कॉस्मेटिक, परफ्यूम, होम असेसरीज और गिफ्ट आइटम्स मिल जाएंगे.
Trent: क्या है नुवामा की राय
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ब्रोकेरज का कहना है कि ट्रेंट के वेस्टसाइड (Westside) और जुडियो (Zudio) ब्रांड ने जबरदस्त वैल्यू बनाई है जबकि स्टार बाजार चकाचौंध नहीं दिखा सका. हालांकि, हाल के डिस्क्लोजर में सुधार के संकेत मिल रहे हैं. ब्रोकरेज ने हाल में स्टोर विजिट किया है और बेंचमार्किंग की.
इस अधार पर ब्रोकरेज का कहना है कि स्टार की फ्रेश कैटेगरी अर्गनाइज्ड हाइपर/सुपर बाजारों में यूनिक है और इसमें पुल फैक्टर बना हुआ है. उचित प्लेसमेंट, ब्रांडिंग (प्रतिष्ठित टाटा ब्रांड का फायदा), क्वॉलिटी और, प्राइसिंग (40-50% छूट) पर फोकस है. प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कॉम्पिटेटिव बास्केट प्राइसिंग बेहतर है. स्टार की सफलता का लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी है. लेकिन इसकी ऑप्शन वैल्यू ध्यान देने लायक है. इस आधार पर शेयर में 4304 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी करनी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:37 PM IST