Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की मेटल कंपनी टाटा स्‍टील (Tata Steel) के स्‍टॉक ने बुधवार (10 अप्रैल) को लगातार दूसरे दिन शुरुआती कारोबार में ही नया हाई बनाया. हालांकि बाद में ऊपरी स्‍तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली. मेटल शेयरों में तेजी है. सेक्‍टोरल इंडेक्‍स निफ्टी मेटल में 1 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. इस बीच ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने मेटल शेयरों पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें ब्रोकरेज ने टाटा स्‍टील में निवेश की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस करीब 21-22 फीसदी का बढ़ाया है.

Tata Steel: ₹200 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेफरीज ने टाटा स्‍टील में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 165 से बढ़ाकर 200 रुपये किया है. 9 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 166 पर सेटल हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक 20 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिख सकता है. 

मेटल पर जेफरीज का कहना है कि सेक्टर में रिकवरी/तेजी के संकेत हैं. ग्लोबल PMI में रिकवरी से मेटल शेयरों को फायदा होगा. ब्रोकरेज ने कॉपर और एल्‍युमीनियम कंपनियों पर भरोसा जताया है. 

Tata Steel: दमदार है स्‍टॉक्‍स की परफॉर्मेंस 

टाटा स्‍टील के शेयरों की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में जबरदस्‍त रही है. निवेशकों को करीब 58 फीसदी का तगड़ा रिटर्न इस दौरान मिला है. बीते 6 महीने में यह शेयर 32 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. जबकि इस साल अब तक शेयर में 18-19 फीसदी की तेजी है. BSE पर टाटा स्‍टील ने बुधवार (10 अप्रैल) को कारोबारी सेशन में 169.75 रुपये पर 52 वीक का नया हाई बनाया. कंपनी का मार्केट कैप 2.06 लाख करोड़ से ज्‍यादा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)