₹3900 का भाव छुएगा Tata Group का ये मल्टीबैगर शेयर, आने वाली है अच्छी तेजी; 5 साल में मिला 300% रिटर्न
Tata Group Stock: HSBC ने कंज्यूमर सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में 2024 के लिए दमदार शेयरों की एक लिस्ट जारी की है. इसमें ब्रोकरेज ने टाइटन (Titan) को भी रखा है. टाटा ग्रुप का यह शेयर निवेशकों के लिए 'जेम्स' साबित हुआ है. टाइटन झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में भी शामिल है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के शेयरों ने लंबी अवधि में निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएशन का काम किया है. इनमें से कई शेयर अगले साल यानी 2024 में भी जोरदार परफॉर्मेंस के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने कंज्यूमर सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में 2024 के लिए दमदार शेयरों की एक लिस्ट जारी की है. इसमें ब्रोकरेज ने टाइटन (Titan) को भी रखा है. टाटा ग्रुप का यह शेयर निवेशकों के लिए 'जेम्स' साबित हुआ है. लंबी अवधि में इसमें निवेशकों को मल्टीफोल्ड रिटर्न मिला है. बीते 5 साल का ट्रैक देखें तो शेयर 300 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. टाइटन झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में भी शामिल है.
Titan: ₹3900 का लेवल टच करेगा
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने टाइटन पर Buy की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3900 रुपये रखा है. 14 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 3591 पर बंद हुआ था. बीते 5 साल में इस स्टॉक का रिटर्न करीब 300 फीसदी रहा है. यानी, 5 साल में 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू बढ़कर 4 लाख रुपये हो गई. 2023 में अबतक शेयर करीब 40 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. बीते एक साल का रिटर्न 42 फीसदी से ज्यादा रहा है.
इस बीच, टाइटन ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को शेयर बाजार को बताया कि उसकी फुली ओन्ड सब्सिडियरी TCL नॉर्थ अमेरिका Cuezen में 10 फीसदी हिस्सा खरीदा है. यह डील $35 लाख में हुई है. Cuezen हाइपर- पर्सनलाइज्ड हेल्थ एंड वेलनेस टेक्नोलॉजी कारोबार से जुड़ी है. 31 दिसंबर तक यह अधिग्रहण पूरा हो जाएगा.
Titan: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HSBC का कहना है कि कंज्यूमर सेगमेंट की सभी कैटेगरी में कॉम्पिटिशन बढ़ा है. इसलिए प्राइसिंग पावर का इनकी ग्रोथ में अहम रोल होगा. ब्रोकरेज का मानना हेकि 2023 में वैल्युशन और अर्निंग्स ग्रोथ में डायवर्जेंस देखने को मिला. 2024 में यह इसमें और मूवमेंट हो सकता है. ब्रोकरेज हास ने 2024 के अपने प्रमुख शेयरों में एवेन्यू सुपरमार्ट, एशियन पेंट्स, कोलगेट, टाइटन और नायका को शामिल किया है.
टाइटन झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल है. बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में यह शेयर है. सितंबर 2023 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक टाइटन में उनकी होल्डिंग 5.4 फीसदी है, जिसकी वैल्यू 17,162.7 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:22 PM IST