₹715 का भाव छुएगा Tata Group का ये मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, 2 साल में 130% दिया रिटर्न
Tata Group Stock: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS इंडियन होटल्स पर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास आय बढ़ाने को लेकर कई ऑप्शन है. फाइनेंशियल बेहतर हैं.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स (Indian Hotels) का शेयर लंबी छलांग लगाने को एक बार फिर तैयार नजर आ रहा है. दमदार आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS इंडियन होटल्स पर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास आय बढ़ाने को लेकर कई ऑप्शन है. फाइनेंशियल बेहतर हैं. कारोबारी आंकड़ों के दम पर बीते 6 महीने से शेयर लगातार मजबूत हो रहा है. ब्रोकरेज ने इस मल्टीबैगर में निवेश की सलाह के साथ टारगेट में 43 फीसदी का इजाफा किया है. टाटा ग्रुप का यह होटल शेयर 2 साल में 130 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ दिखा चुका है.
Indian Hotels: ₹715 का भाव छुएगा शेयर
UBS ने इंडियन होटल्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 500 से बढ़ाकर 715 रुपये किया है. 12 अप्रैल 2024 को शेयर 607 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में 18 फीसदी के आसपास की तेजी दिखा सकता है. सोमवार (15 अप्रैल) को शेयर में दबाव है. स्टॉक 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में यह शेयर 85 फीसदी उछल गया है. शेयर ने 2 साल में 130 फीसदी से ज्यादा और 3 साल में 500 फीसद के आसपास का रिटर्न निवेशकों को दिया है. बीते 6 महीने में शेयर 45 फीसदी और इस साल अब तक करीब 38 फीसदी उछल चुका है.
Indian Hotels: क्या है ब्रोकरेज की राय
UBS का कहना है कि स्टॉक में आई री-रेटिंग बरकार रहेगी. पिछले 6 महीनों में अर्निंग्स अपग्रेड के बाद स्टॉक में 50% से ज्यादा की तेजी आई. ऑपरेटिंग और फाइनेंशियल लीवरेज पूरी तरह से शामिल नहीं हुआ है. कंपनी के एवरेज रूम रेट (ARR), आय में मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट और F&B का हिस्सा बढ़ने से कंपनी की आय में ग्रोथ आएगी.
ब्रोकरेज का कहना है, कंपनी के पास इनकम बढ़ाने के लिए काफी विकल्प हैं. मौजूदा होटल के ब्राउनफील्ड एक्सपेंशन और मुंबई, केरल, आगरा में ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स जैसे ऑप्शन हैं. सब्सिडियरी और JV में हिस्सा खरदीने से कंपनी के EBITDA में 22% की बढ़त की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने FY25/26 के लिए PAT का अनुमान 8%/9% से बढ़ाया है. FY24 -26 में EBITDA 24% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. स्टॉक फिलहाल 1.7x 2-yr forward PE (Global Peer average 2.1x) पर ट्रेड कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)