Q2 रिजल्ट के बाद TCS में कैसे बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटजी? कंपनी ने 1000% डिविडेंड का भी किया है ऐलान
TCS Share Price: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने टीसीएस पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. कंपनी को दूसरी तिमाही में आमदनी बढ़ी है लेकिन मुनाफा और मार्जिन अनुमान से कमजोर रहा.
TCS Share Price: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजों के बाद शेयर में एक्शन रह सकता है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने टीसीएस पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. कंपनी को दूसरी तिमाही में आमदनी बढ़ी है लेकिन मुनाफा और मार्जिन अनुमान से कमजोर रहा. इसका असर शुक्रवार (11 अक्टूबर) को टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी TCS के शेयर पर देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में ही शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया. गुरुवार को शेयर 4228 पर बंद हुआ था.
TCS: शेयर में क्या करें
JP Morgan ने टीसीएस पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. टारगेट 5200 से घटाकर 5100 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कांस्टेंट करेंसी (CC) पर रेवेन्यू 0.4 फीसदी (QQ) घटा है. यह कोविड के बाद सबसे कमोर है. ग्रोथ बीएसएनएल के तेज मार्जिन वाले कॉन्ट्रैक्ट को जाता है. FS और Tech से दूसरी छमाही में ग्रोथ में अच्छी रिकवरी की उम्मीद है.
Citi ने TCS पर बिकवाली की राय दी है. टारगेट 4010 से घटाकर 3935 किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि नतीजे कमजोर रहे. ईपीएस डाउनग्रेड हो सकता है. Morgan Stanley ने ओवरवेट की राय दी है. टारगेट 4910 रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि F2Q25 अनुमान से कमजोर रहा. Nomura ने 4150 के लक्ष्य के साथ न्यू्ट्रल की रेटिंग बरकरार रखी है. Jefferies ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 4615 से बढ़ाकर 4735 रुपये किया है.
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने 4,425 के टारगेट के साथ होल्ड की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही सॉफ्ट रही है और आउटलुक अनक्लियर है. मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 5,400 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है. नुवामा (Nuvama) ने 5,100 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है. सेंट्रम (Centrum) ने 4,777 के लक्ष्य के साथ 'होल्ड' की रेटिंग दी है.
TCS: Q2 रिजल्ट में क्या खास
TCS ने स्टॉक एक्सचेंज को दी फाइलिंग में ये बताया कि उसने 10 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने का ऐलान किया है. कंपनी 5 नवंबर, 2024 को डिविडेंड देगी. रिकॉर्ड डेट 18 अक्टूबर को रखा गया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों के प्रति शेयर 1000 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी.
TCS की वित्त वर्ष-2025 की दूसरी तिमाही में आय बढ़ी है. जबकि मुनाफा अनुमान से कम रहा. कंसो मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही 12,040 करोड़ से घटकर 11,909 करोड़ पर रहा है. वहीं, कंसो आय 64,259 करोड़ पर दर्ज हुई है. अनुमान 63,920 करोड़ का लगाया गया था. कंसो मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही 12,040 करोड़ से घटकर 11,909 करोड़ पर रहा है. वहीं, EBIT 15,442 करोड़ से बढ़कर 15,465 करोड़ पर रही है. वैसे EBIT के 15,950 करोड़ पर रहने का अनुमान था. QoQ के हिसाब से मार्जिन 24.7% से घटकर 24.1% पर रहा. अनुमान 24.85% पर था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)