Tata Group Stock: हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत के बीच टाटा ग्रुप के मल्‍टीबैगर रिटेल स्‍टॉक ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) ने अच्‍छी तेजी दिखाई. शुरुआती कारोबार में शेयर करीब 2.5 फीसदी उछलकर 52 वीक का नया हाई बनाया.  ट्रेंट के दमदार नतीजों का असर स्‍टॉक पर देखने को मिला. जून तिमाही (Q1FY25) में कंपनी का मुनाफा 135 फीसदी और रेवेन्‍यू 35 फीसदी उछला है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस  ट्रेंट (Trent Share Price) पर बुलिश हैं. मॉर्गन स्‍टैनली ने रेटिंग भी अपग्रेड की है. सालभर में यह शेयर 235 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 

Trent Stock: 7400 है अगला टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने ट्रेंट पर रेटिंग 'इक्‍वलवेट' से अपग्रेड कर 'ओवरवेट' की है. साथ ही टारगेट प्राइस 4812 से बढ़ाकर 7400 किया है. 9 अगस्‍त 2024 को शेयर 6275 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर आगे करीब 18 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

ब्रोकरेज फर्म नुवामा वेल्‍थ (Nuvama) ने ट्रेंट लिमिटेड पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 7,136 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि ट्रेंट ने एक बार फिर दमदार नतीजे दिए हैं. कंपनी की ने इंडस्‍ट्री से बेहतर नतीजे जारी किए. डबल डिजिट ग्रोथ रही. कंपनी ने अपने 'स्‍टार' फुटप्रिंट का विस्‍तार किया है. ट्रेंट ने जून तिमाही के दौरान SSSG (सेम स्‍टोर सेल्‍स ग्रोथ) 22 फीसदी रही है.

नुवामा का कहना है क‍ि आगे भी कंपनी की ग्रोथ दमदार रह सकती है. स्‍टार बाजार और जुडियो की जोरदार ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज ने FY25E/26E के लिए रेवेन्‍यू अनुमान 6.7%/20.5% और नेट प्रॉफिट का अनुमान 31.1%/44.2% बढ़ाया है. इससे स्‍टॉक का टारगेट 5365 से 14 फीसदी बढ़कर 7136 रुपये हुआ है. 

Trent: 1 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹3.35 लाख 

टाटा ग्रुप के मल्‍टीबैगर शेयर ट्रेंट में सोमवार (12 अगस्‍त) को शुरुआती कारोबार में अच्‍छी तेजी देखने को मिली. स्‍टॉक करीब 2.5 फीसदी उछलकर 52 वीक के नए हाई 6,436 पर पहुंच गया. स्‍टॉक की साल भर की परफॉर्मेंस दमदार रही है. बीते एक साल में ट्रेंट ने करीब 235 फीसदी रिटर्न दिया है. यानी, 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू एक साल में बढ़कर 3.35 लाख रुपये हो गई.

2024 में अब तक शेयर का रिटर्न 110 फीसदी रहा है. इस तरह शेयर ने इस साल निवेशकों के पैसे डबल से ज्‍यादा कर दिए हैं. जबकि 6 महीने में शेयर 65 फीसदी और 3 महीने में 40 फीसदी का अपसाइड दिखा चुका है. BSE पर स्‍टॉक का 52 वीक हाई  6,436 और लो 1,858.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 2.24 लाख करोड़ से ज्‍यादा है. 

Trent: कैसे रहे Q1 नतीजे 

टाटा ग्रुप के रिटेल कंपनी ट्रेंट का पहली तिमाही (Q1FY25) में मुनाफा 135 फीसदी उछलकर 391.2 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में यह 166.6 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 56 फीसदी बढ़कर 4104 करोड़ रुपये हो गया. जून तिमाही में EPS (अर्निंग पर शेयर) 4.88 रुपये से बढ़कर 11.04 रुपये पर पहुंच गया. मार्च तिमाही में यह 19.81 रुपये था. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉपिट 66.7%  उछाल के साथ 612.6 करोड़ रुपये रहा.  EBITDA मार्जिन 14% से बढ़कर 15% रहा.  

Trent ने बताया कि जून तिमाही में उसने कुल 25 नए स्टोर खोले हैं. इसके साथ ही उसके कुल स्टोर्स की संख्या 823 पर पहुंच गई है. इसका प्रजेंस अब 178 शहरों में है. कंपनी ने बताया कि 30 जून 2024 के आधार पर इसके कुल 228 Westside, 559 Zudio और 36 लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट स्टोर्स हैं. इस तिमाही में 6 वेस्टसाइट, 16 जूडियो 12 नए शहरों में खोला गया. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)