Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी टाटा कम्युनिकेशन (Tata Communication) के दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजों के बाद स्टॉक एक नए अपसाइड के लिए तैयार नजर आ रहा है. नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे और ग्रोथ बनी हुई है. ब्रोकरेज फर्म नतीजों के बाद टाटा कम्युनिकेशन में निवेश की सलाह दे रहे हैं. स्टॉक अपने 52 वीक हाई से करीब 15 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. बीते एक साल में शेयर कुछ खास नहीं चला है. 

Tata Comm: 22% की दिखा सकता है तेजी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने टाटा कम्युनिकेशन पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. हालांकि टारगेट 2270 से घटाकर 2220 किया है. 17 अक्टूबर 2024 को शेयर 1830 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 22 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा कम्युनिकेशन का कंसो रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहा. जबकि कंसॉलिडेटेड Ebitda अनुमान के मुताबिक रहा. डिजिटल सर्विसेज से रेवेन्यू बेहतर रहा है. 

नुवामा (Nuvama) ने टाटा कम्युनिकेशन पर खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस 2,150 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक है और ग्रोथ लगातार बनी हुई है.  

बीते एक साल में शेयर कुछ खास नहीं चला है. इस साल अबतक का रिटर्न 5 फीसदी के आसपास ही है. 5 साल में शेयर का रिटर्न 420 फीसदी रहा है. शुक्रवार को शेयर शुरुआती सेशन में 2 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. वहीं शेयर अपने 52 वीक हाई (2175) से करीब 15 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. 

Tata Comm: कैसा रहा Q2 रिजल्ट 

टाटा कम्युनिकेशन का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 3 फीसदी बढ़कर (YoY) 227.2 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 220.6 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 18.4 फीसदी (YoY) बढ़कर 4,872.5 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेटिंग लेवल EBITDA 10 फीसदी बढ़कर 1,117 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,015.3 करोड़ रुपये था. 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)