Tata Group का दिग्गज स्टॉक हुआ डबल अपग्रेड, रिकॉर्ड हाई पर भाव; तगड़ी कमाई के लिए BUY की सलाह
Tata Group Stock:ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) की ओर से स्टॉक पर 'डबल अपग्रेड' हुआ है. साथ ही टारगेट प्राइस भी करीब 14 फीसदी बढ़ाया है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्टॉक ने गुरुवार (25 जुलाई) को नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) की ओर से स्टॉक पर 'डबल अपग्रेड' हुआ है. साथ ही टारगेट प्राइस भी करीब 14 फीसदी बढ़ाया है. इसका असर स्टॉक पर दिखाई दिया. इस साल 35 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका शेयर एक नई रफ्तार को तैयार है.
Tata Motors: रेटिंग डबल अपग्रेड, टारगेट ₹1294
नोमुरा ने Tata Motors पर रेटिंग डबल अपग्रेड के साथ 'न्यूट्रल' से 'बाय' कर दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 1141 से बढ़ाकर 1294 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 24 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1028 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक करीब 26 फीसदी का जोरदार उछाल सकता है.
रेटिंग डबल अपग्रेड होने की खबर से गुरुवार को शेयर ने लंबी छलांग लगाई. कारोबारी शुरू होने के कुछ ही देर में शेयर नए हाई पर पहुंच गया. शेयर ने 1084.95 पर 52 वीक का नया हाई बनाया. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3.58 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया. टाटा मोटर्स के शेयर ने बीते एक साल में 68 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं, 2024 में अब तक 28 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
Tata Motors: ब्रोकरेज ने क्यों किया डबल अपग्रेड
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
नोमुरा का कहना है, JLR के एग्जीक्यूशन से अच्छाखासा अपसाइड देखने को मिल सकता है. डीमर्जन से CVs के लिए वैल्यू अनलॉक हो सकता है. प्रीमियम से लग्जरी की ओर ट्रांजिशन से JLR को हाई कॉम्पिटिशन सेगमेंट्स में एक लेवल और आगे बढ़ाएगी. ब्रोकरेज का मानना है कि इसको लेकर कंपनी की स्ट्रैटजी अच्छा काम कर रही है. लैंडरोवर के लिए इन्सेंटिव्स अंडर कंट्रोल है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:16 PM IST