Tata Group Power Stock: टाटा ग्रुप की पावर सेक्‍टर की कंपनी टाटा पावर (Tata Power) 2024 में जबरदस्‍त तेजी से दौड़ने को तैयार है. ब्रोकरेज फर्म एंटिक का कहना है कि टाटा पावर इस साल अपने सेक्‍टर को आउटपरफॉर्म कर सकता है. बीते साल शेयर ने अच्‍छी तेजी दिखाई. हालांकि परफॉर्मेंस सेक्‍टर की रफ्तार से कम रही. गुरुवार (11) जनवरी को टाटा पावर का शेयर (Tata Power Share Price) 2.5 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. 

Tata Power share target: ₹450 तक जाएगा भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग ने टाटा पावर पर खरीदारी (BUY) की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 422 से बढ़ाकर 450 रुपये किया है. 10 जनवरी 2024 को शेयर 346 पर बंद हुआ. इस तरह यह शेयर 30 फीसदी का दमदार रिटर्न आगे दे सकता है. बीते 6 महीने में शेयर में 56 फीसदी और बीते 1 साल में 75 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. BSE पर टाटा पावर का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ से ज्‍यादा हो गया है. 

Tata Power: क्‍या है एंटिक की राय 

एंटिक ब्रोकिंग का कहना है कि टाटा पावर (Tata Power Company) ने बीते एक साल में 70 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया. जबकि इस वधि में सेक्‍टर की औसत परफॉर्मेंस 94 फीसदी रही. आगे हमारा मानना है कि तीन बड़ी वजहों से यह स्‍टॉक सेक्‍टर से आउटपरफॉर्म कर सकता है. पहला, CGPL, सेक्‍शन 11 के अंतर्गत भी, ब्रेक इवन पर चल रही है क्योंकि कोयले के मुनाफे में उसका हिस्सा टैरिफ से समायोजित किया गया है. दूसरा, कंसॉलिडेटेड RE से वित्‍त वर्ष 2027 तक 10,000 करोड़ रुपये EBITDA आ सकता है.  FY24E में यह 3400 करोड़ रुपये है. तीसरी वजह, पम्‍पड हाइड्रो के लिए प्रति मेगावॉट कम कैपिटल खर्च है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्‍पॉट मार्केट में CGPL की 30 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचने की ऑप्‍शन वैल्‍यू को शामिल कर लें तो रिवाइज टारगेट 450 रुपये प्रति शेयर बनेगा. पहले यह 422 रुपये था. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)