Q1 रिजल्ट के बाद ये 5 NBFCs Stocks जोरदार तेजी को तैयार, 40% तक बंपर रिटर्न के लिए खरीदें
5 top Stocks to Buy: Systematix ने इस सेक्टर से मजबूत फंडामेंटल वाले कुछ शेयरों में BUY की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयर लिए हैं. इनमें Can Fin Homes, Aptus, Home First, Ugro Capital, Aavas Financiers शामिल हैं.
Systematix 5 top NBFC stocks pick
Systematix 5 top NBFC stocks pick
Systematix 5 top Stocks to Buy: शेयर बाजार से उतार-चढ़ाव के बीच पहली तिमाही के नतीजों के बाद कई सेक्टर्स का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. इनमें एक सेक्टर NBFC है. ब्रोकरेज फर्म सिस्टमैटिक्स (Systematix) ने NBFC सेक्टर पर पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजों का रिव्यू दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि चुनाव, हीटवेव्स और सीजनल इम्पैक्ट कंपनियों के एसेट क्वॉलिटी और एसेट क्लास पर देखने को मिला. बावजूद इसके सेक्टर का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है.
सिस्टमैटिक्स ने इस सेक्टर से मजबूत फंडामेंटल वाले कुछ शेयरों में BUY की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयर लिए हैं. इनमें Can Fin Homes, Aptus, Home First, Ugro Capital, Aavas Financiers शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 40 फीसदी तक का बंपर रिटर्न मिल सकता है.
Can Fin Homes
Can Fin Homes पर Systematix ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1000 रुपये है. 23 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 850 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 18 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Aptus
Aptus पर Systematix ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 425 रुपये है. 23 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 309 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 38 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Home First
Home First पर Systematix ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1300 रुपये है. 23 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1062 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 22 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Ugro Capital
Ugro Capital पर Systematix ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 335 रुपये है. 23 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 240 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 40 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Aavas Financiers
Aavas Financiers पर Systematix ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2000 रुपये है. 23 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1683 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 19 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:33 AM IST