गिरते बाजार में भी Swiggy ने किया कमाल, ब्रोकरेज ने कहा- ₹635 पर जाएगा भाव; खरीदें या नहीं?
Swiggy Share Price: Swiggy के लिए आज अच्छी खबर आई है. Swiggy पर इंटरनेशनल ब्रोकरेज Bernstein बुलिश है और 29% का अपसाइड टारगेट (8 जनवरी की क्लोजिंग के मुकाबले) दिया है.
Swiggy Share Price: गुरुवार को शेयर बाजार की गिरावट के बीच क्विक-कॉमर्स कंपनी Swiggy Ltd के शेयरों में 6% तक का उछाल दिखा. शेयर पिछले सेशन में 490 रुपये पर बंद हुआ था, इसके बदले इसमें 520 रुपये का इंट्राडे हाई बनता हुआ दिखा. इसकी कॉम्पटिटर कंपनी Zomato पर विदेशी ब्रोकरेज कंपनी Jefferies की ओर से इसी हफ्ते रेटिंग डाउनग्रेड करने की खबर आई थी, लेकिन Swiggy के लिए आज अच्छी खबर आई है. Swiggy पर इंटरनेशनल ब्रोकरेज Bernstein बुलिश है और 29% का अपसाइड टारगेट (8 जनवरी की क्लोजिंग के मुकाबले) दिया है.
Swiggy Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने Swiggy पर अपनी बुलिश राय दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹635 तय किया है, जो मौजूदा स्तर ₹491 से 29% का अपसाइड है. Bernstein का मानना है कि Swiggy भारत की कंवीनियंस इकोनॉमी में विनर बन सकता है और आने वाले सालों में तेज ग्रोथ दर्ज करेगा. Swiggy के वैल्यूएशन पर ब्रोकरेज ने कहा कि ये सही है और अट्रैक्टिव लेवल पर है. इसमें रेटिंग सुधार (Re-rating) की पूरी संभावना है, जो निवेशकों के लिए अच्छा संकेत है.
क्यों बुलिश है Bernstein?
डुपॉली स्ट्रक्चर का फायदा: भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी में Swiggy और Zomato का दबदबा है. Bernstein का मानना है कि यह डुओपॉली स्ट्रक्चर (दो बड़े खिलाड़ियों का बाजार में प्रभुत्व) लंबे समय तक बना रहेगा.
सुपर-फास्ट डिलीवरी का उभरता ट्रेंड: Swiggy ने सुपर-फास्ट डिलीवरी की ओर शिफ्ट किया है, जिससे यह नई मांग और ग्राहकों की प्राथमिकताओं का फायदा उठाने के लिए तैयार है.
ग्रोथ आउटलुक मजबूत: FY25-27 के बीच फूड डिलीवरी का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) 21% सालाना की दर से बढ़ने का अनुमान है. Bernstein को विश्वास है कि Swiggy इस बढ़ती डिमांड से लाभ उठा सकता है.
Swiggy क्यों है बेहतर स्थिति में?
Swiggy का सुपर-फास्ट डिलीवरी मॉडल इसे नई संभावनाओं का फायदा लेने में मदद करेगा. फूड डिलीवरी के अलावा, Swiggy के Instamart और अन्य कंवीनियंस सेवाएं इसके रेवेन्यू को मजबूत बनाएंगी.