Suzlon Energy Stock Price: देश की दिग्‍गज विंड एनर्जी सेक्‍टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर में शुक्रवार (22 सितंबर) को निचले स्‍तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिली है. कंपनी ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज को जैसे ही एक बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर दी, शेयर में अच्‍छी तेजी लौट आई. सेशन के दौरान शेयर 4 फीसदी से ज्‍यादा टूट गया लेकिन बड़ा विंड पावर प्रोजेक्ट मिलने के ऐलान के बाद शेयर में अच्‍छी रिकवरी आई. कारोबार के आखिर में  स्‍टॉक 1.18 फीसदी की गिरावट लेकर 25.20 पर बंद हुआ. 

29.4 मेगावॉट का  मिला विंड पावर प्रोजेक्ट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Suzlon Energy ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि ग्लोबल पावर प्रोड्यूसर ब्राइटनाइट से उसे 29.4 मेगावॉट का विंड पावर प्रोजेक्ट मिला है. इसके अंतर्गत सुजलॉन S120–140m  विंड टरबाइन जनरेटर की 14 यूनिट तैयार करेगा. इसमें हरेक टारबाइन की क्षमता  2.1 मेगावॉट की होगी. यह प्रोजेक्‍ट महाराष्‍ट्र के उस्‍मानाबाद में है. अप्रैल 2024 से इसकी कमिशनिंग होने की उम्‍मीद है. इस प्रोजेक्‍ट में सुजलॉन का रोल सप्‍लाई, इंस्‍टॉलेशन और कमिशनिंग का होगा. कंपनी कमिशनिंग के बाद ऑपरेशन और मेन्‍टेनेंस सर्विसेज भी देगी.

Suzlon Energy: कैसी रही शेयर की चाल 

कंपनी को ब्राइटनाइट से बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर के बाद सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में दिन के निचले स्तरों से अच्‍छी रिकवरी देखने को मिली है. जबकि सेशन के दौरान शेयर अपने लोअर सर्किट (5 फीसदी) के करीब पहुंच गया था. सत्र की शुरुआत में स्टॉक में तेज गिरावट देखने को मिली और यह 24.50 के दिन के निचले स्तर तक जा पहुंचा. 21 सितंबर के सेशन में स्टॉक 25.50 के स्तर पर बंद हुआ था. यानी, शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. स्टॉक के लिए आज (शुक्रवार) का लोअर सर्किट 24.22 का है.

Suzlon Energy: 6 महीने में 225% रिटर्न

सुजलॉन एनर्जी के शेयर में बीते एक साल में जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है. 2023 में अब तक शेयर का रिटर्न करीब 135 फीसदी रहा है. वहीं, बीते एक साल में शेयर 185 फीसदी उछल चुका है. पिछले 6 महीने की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर में 225 फीसदी पिछले उछाल देखने को मिला है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 27.05 और लो 6.6 है. NSE पर 22 सितंबर को कंपनी का मार्केट कैप करीब 34,061 करोड़ रुपये हो गया. 

सुजलॉन एनर्जी 15 साल बाद पूरी तरह कर्जमुक्‍त कंपनी हो गई है. म्यूचुअल फंड कंपनियों की ओर से इस एनर्जी स्‍टॉक में खरीदारी बढ़ने के पीछे यह एक बड़ी वजह हो सकता है. पिछले महीने (अगस्त 2023) में म्यूचुअल फंड कंपनियों ने सुजलॉन एनर्जी के करीब 50 करोड़ शेयर खरीदे हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां शेयर में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें