Suzlon Energy Stock Price: विंड एनर्जी सेक्‍टर में देश की लीडिंग कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर में मंगलवार (11 जुलाई) को तगड़ा उछाल देखने को मिला. सुजलॉन एनर्जी को गुजरात में केपी ग्रुप से 47.5 मेगावॉट की विंड एनर्जी प्रोजेक्‍ट का बड़ा कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिला है. इसका असर शेयरों के मूवमेंट पर देखने को मिला है. मंगलवार को सुजलॉन एनर्जी का शेयर 3.17 फीसदी उछलकर 17.90 रुपये पर बंद हुआ है. इंट्राडे में स्‍टॉक ने 18.20 का हाई बनाया. 2023 में अब तक यह शेयर करीब 68 फीसदी उछल चुका है. 

 47.6 मेगावॉट विंड एनर्जी प्रोजेक्‍ट का ऑर्डर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिन्‍यूएबल एनर्जी सॉल्‍यूशंस प्रोवाइडर सुजलॉन ग्रुप को गुजरात में केपी ग्रुप से 47.6 मेगावॉट की विंड एनर्जी प्रोजेक्‍ट का ठेका मिला है. हालांकि, कंपनी ने सौदे की वैल्‍यू का खुलासा नहीं किया है. यह प्रोजेक्‍ट भरूच जिले के वागरा में स्थित है. कंपनी ने बयान में कहा कि इस परियोजना के 2024 में चालू होने की उम्मीद है. इस साइज के प्रोजेक्‍ट 36,000 घरों को लाइटिंग की जरूरत पूरा कर सकत हैं. साथ ही सालाना कॉर्बन उत्सर्जन में 1.42 लाख टन की कमी ला सकती है. 

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सुजलॉन प्रोजेक्‍ट के लिए S133 पवन टर्बाइन की आपूर्ति करेगी और प्रोजेक्‍ट के क्रियान्वयन की निगरानी करेगी. साथ ही वह परियोजना को चालू भी करेगी. सुजलॉन समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेपी चलसानी ने कहा, ‘‘इस परियोजना से जेनरेट पावर की आपूर्ति कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) कंज्‍यूमर सेगमेंट को की जाएगी.’’ 

Suzlon Energy: 1 साल में 190% दे चुका है रिटर्न

सुजलॉन एनर्जी का शेयर बीते एक साल में मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में अब तक (11 जुलाई तक) का रिटर्न 190 फीसदी रहा है. जबकि, बीते 3 महीने में शेयर में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. इस साल अब तक शेयर करीब 68 फीसदी उछल चुका है. वहीं, पिछले 6 महीने का रिटर्न 79 फीसदी है. BSE पर 11 जुलाई 2023 को कंपनी का मार्केट कैप करीब 22,181.67 करोड़ रुपये रहा. 

बता दें,  विंड एनर्जी के सेक्‍टर में सुजलॉन एनर्जी सबसे बड़ी कंपनी है. घरेलू बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 33 फीसदी है. कंपनी के पास ग्‍लोबल स्‍तर पर 20GW की ऑपरेशनल विंड पावर कैपेसिटी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां शेयर में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें