Suzlon Energy Share Price: विंड एनर्जी सेक्‍टर में देश की लीडिंग कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में बीते कुछ महीनों में तगड़ा मूवमेंट है.  सुजलॉन एनर्जी की आज (7 जुलाई) बोर्ड मीटिंग है. इस मीटिंग में फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा. शुक्रवार के शुरुआती कारोबारी सेशन में स्‍टॉक में 2 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. पिछली 2-3 तिमाही में देखा जाए तो कंपनी के फंडामेंटल में सुधार हुआ है. बैलेंस सीट में नेट डेट/ EBITDA रेश्‍यो कम हुआ है. इसका असर लगातार कंपनी के स्‍टॉक्‍स पर देखने को मिल रहा है. बीते 1 साल में कंपनी का रिटर्न करीब 200 फीसदी रहा है.

Suzlon Energy: बोर्ड बैठक पर नजर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विंड एनर्जी को ओर से सरकार की ओर से की जा रही नीतिगत पहल का अच्‍छा-खासा फायदा सुजलॉन एनर्जी को मिलेगा. ऐसा इसलिए क्‍योंकि कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है. शुक्रवार को फंड जुटाने को लेकर बोर्ड बैठक पर नजर है.  

सुजलॉन की बैलेंश सीट पर नेट डेट/ EBITDA रेश्‍यो घटकर करीब 1x रह गया है, जो कि  FY22 करीब 10x था. मार्च 2023 तक कंनी का कर्ज घटकर 1200 करोड़ रुपये रह गया. वित्‍त वर्ष 2023 में कुल कर्ज 13,000 करोड़ रुपये था. दूसरी ओर, इंडस्‍ट्री में तेजी से सुधार की उम्‍मीद है. मार्केट ग्रोथ 35% CAGR रह सकती है. विंड एनर्जी के सेक्‍टर में सुजलॉन एनर्जी सबसे बड़ी कंपनी है. घरेलू बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 33 फीसदी है.

Suzlon Energy: 1 साल में 200% रिटर्न

सुजलॉन एनर्जी के शेयर में बीते 1 साल में तूफानी तेजी आई है. बीते एक साल में अब तक का रिटर्न करीब 200 फीसदी है. यानी, अगर एक साल पहले स्‍टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्‍यू करीब 3 लाख रुपये है. वहीं, 2023 में अब तक शेयर करीब 68 फीसदी उछल चुका है. वहीं, 6 महीने का रिटर्न करीब 75 फीसदी फीसदी रहा है. हाल ही में ICICI सिक्‍युरिटीज ने सुजलॉन एनर्जी पर कवरेज शुरू किया है. प्रति शेयर 22 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)