₹20 से सस्ते इस शेयर को खरीदने की मची होड़, निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा; सालभर में ही हुई 3 गुना कमाई
शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ रैली जारी है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन धमाकेदार तेजी है. इस तेजी में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है. चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं. ऐसा ही एक शेयर है, जिस पर निवेशक धड़ाधड़ खरीदारी कर रहे हैं.
शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ रैली जारी है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन धमाकेदार तेजी है. इस तेजी में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है. चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं. ऐसा ही एक शेयर है, जिस पर निवेशक धड़ाधड़ खरीदारी कर रहे हैं. इस शेयर का नाम Suzlon Energy है. शेयर का भाव 20 रुपए से भी कम है, लेकिन रिटर्न से शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले हो गई है. BSE पर शेयर आज भी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.
₹20 का शेयर हुआ फर्राटा
BSE पर Suzlon Energy का शेयर 3% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. इंट्राडे में शेयर चढ़कर 18.45 रुपए तक पहुंचा. फिलहाल इसका भाव 18.22 रुपए के आसपास है. शुक्रवार को शेयर 17.70 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, शेयर का 52-वीक लो 18.54 रुपया है, जोकि इसी महीने के 4 तारीख को बना था. महीनेभर में शेयर ने 25% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
Suzlon Energy में तेजी की वजह?
शेयर में आज (17 जुलाई) जोरदार खरीदारी है. इसकी वजह कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि पिछले हफ्ते Everrenew Energy से 100.8 मेगावॉट का ऑर्डर मिला है. इसके तहत सुजलॉन एनर्जी 48 विंड टर्बाइन जेनरेटर्स (WTGs) लगाएगी. यह प्रोजेक्ट मार्च, 2024 तक शुरु होने का अनुमान है. Everrenew से Suzlon Energy को मिलने वाला पहला ऑर्डर है.
शेयर ने चमकाया पोर्टफोलियो
Suzlon Energy ने शेयरहोल्डर्स को धमाकेदार रिटर्न दिया है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक शेयर बीते एक साल में 210% चढ़ चुका है. यानी निवेशकों की रकम सालभर में ही 3 गुना बढ़ चुकी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें