शेयर बाजार में आज नरमी देखने को मिल सकती है. दुनियाभर के बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. इस तरह के सेंटीमेंट वाले बाजार में खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर फोकस में रह सकते हैं. इसमें IOCL, Tata Steel, Dabur India, Suzlon Energy समेत अन्य शेयर शामिल हैं. इसके अलावा ideaForge Technology का शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होगा.

  • Indian Oil Corporation-बोर्ड बैठक में राइट इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर विचार 
  • Suzlon Energy- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ideaForge Technology- IPO Listing (Issue Price- 672, Issue Size- 567cr, Subscription-106.06 times)   

Ex Date:     

  • Ashok Leyland Final Dividend Rs 2.6 
  • Bharat Forge- Final Dividend Rs 5.5  
  • Biocon- Final Dividend Rs 1.5 
  • Navin Fluorine International - Final Dividend Rs 7 
  • Crompton Greaves Consumer Electricals- Final Dividend Rs 3 
  • Delta Corp -Final Dividend Rs 1.25  
  • ACC- Dividend Rs 9.25 
  • Ambuja Cements -Final Dividend Rs 2.5 
  • L&T Technology Services- Final Dividend Rs 30    

Ex Date/Record Date: 

Roto Pumps -Bonus issue 1:1  

Senco Gold IPO

QIB – 190.56X 

NII – 68.44X 

Retail – 16.28x 

Total – 77.25x 

Titan Company 

Q1 में सालाना आधार पर स्टैंडअलोन आय में 20% की ग्रोथ  

कुल स्टैंडअलोन लेवल पर 57 नए स्टोर्स जोड़े  

ज्वेलरी कारोबार में 21% की YOY ग्रोथ, 18 नए स्टोर्स जोड़े  

Watches & Wearables  में 13 % की ग्रोथ, 26 नए स्टोर्स जोड़े  

Eyecare में 10% की ग्रोथ, 7 नए स्टोर्स जोड़े  

Akshaya Tritiya बिक्री April में  और  wedding ज्वेलरी बिक्री june  में  मजबूत रही   

TATA STEEL Q1 FY24 

Production  

Q1 इंडिया क्रूड स्टील उत्पादन 2% बढ़कर 50.1 Lk टन (YoY)  

Q1 यूरोप स्टील उत्पादन 24.4 Lk टन से घटकर 18.1 Lk टन, down 26% 

Q1 थाइलैंड स्टील उत्पादन 3.1 Lk टन से घटकर 2.6 Lk टन, down 16%    

Sales 

Q1 टाटा स्टील इंडिया डिलिवरी 40.7 Lk टन से बढ़कर 48 Lk टन, +18% 

टाटा स्टील यूरोप डिलिवरी 21.4 Lk टन से घटकर 19.7 Lk टन, -8% 

टाटा स्टील थाइलैंड डिलिवरी 3.1 Lk टन से घटकर 2.7 Lk टन, -13%  

Tata Steel Long Products

Q1 में Direct Reduced Iron उत्पादन 234 हजार टन से घटकर 132 हजार टन (YoY)  

क्रूड स्टील उत्पादन 191 हजार टन से बढ़कर 374 हजार टन (YoY)  

Sales Q1 में Direct Reduced Iron बिक्री 156 हजार टन से घटकर 76 हजार टन (YoY)  

DABUR INDIA LTD  

Q1 से जुड़ा अपडेट

कंसो आधार पर कारोबार में 10% की बढ़ोतरी की उम्मीद (बादशाह मसाला भी शामिल)  

घरेलू कारोबार में 7-9% की ग्रोथ संभव 

महंगाई के कम होने से मांग में सुधार दिखा  

बादशाह मसाला का शानदार प्रदर्शन रहा  

महंगाई में कमी से साल-दर-साल आधार पर मार्जिन में विस्तार की उम्मीद  

तिमाही के दौरान ग्रामीण और शहरी मांग में सुधार दिखा  

इस कारण ऑपरेटिंग मुनाफा बढ़ेगा 

INDIAN HOTELS 

पहली तिमाही में 11 होटल्स के लिए करार, 5 नए होटल्स खोले गए  

अब 270 होटल्स का पोर्टफोलियो हुआ  

Q1 तक कुल 270 में से 191 संचालित, 79 पाइपलाइन में हैं  

2025 तक 325 से अधिक होटल्स का लक्ष्य  

Taj के कुल 102 में से 82 होटल्स संचालित, 20 पाइपलाइन में हैं  

Vivanta के कुल 49 में से 28  होटल्स संचालित, 21  पाइपलाइन में हैं  

SeleQtions के कुल 34 में से 22 होटल्स संचालित, 12 पाइपलाइन में हैं  

Ginger के कुल 85 में से 59 होटल्स संचालित, 26 पाइपलाइन में हैं  

Sobha Limited    

1465 करोड़ की Achieved highest ever quarterly Sales वैल्यू पहली तिमाही में  

Sales वैल्यू में 28% की मजबूत साल दर साल ग्रोथ  

average price realization में 24% की YOY और 6.1% की QOQ बढ़त  

average price realization अब Rs. 10,506 per sft हुआ  

INDIAN OIL CORPORATION / Praj industries 

इंडियन ऑयल और Praj JV बनाएंगे  

भारत में बायोफ्यूल्स प्रोडक्शन के निर्माण के लिए JV बनाएंगे  

JV में दोनों कंपनियों की 50:50 हिस्सेदारी  

MoU के तहत सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF), इथेनॉल, कंप्रेस्ड बायो-गैस (CBG), Bio-bitumen, बायोडीजल शामिल   

Praj: Praj Industries Limited   

IOC 

तमिलनाडु में कंपनी रिफाइनरी प्रोजेक्ट पर ₹54000 Cr खर्च करने पर प्रतिबद्ध

ZEN TECH   

कंपनी को सरकार से 160 cr का आर्डर मिला 

सरकार के Indigenous डिज़ाइन और  डेवलपमेंट इनिशिएटिव के तहत आर्डर    

Bulk Deals  

Piramal Enterprises  

Seller 

Small Cap World Fund 61.09 Lk shares (2.55%) at Rs 941.15 Per share 

Size Sold: 574.95 Cr 

New World Fund, Inc sold 34.6 Lk shares (1.45%) at Rs 941.15 per share 

Size Sold: 325.91 Cr 

Total Size Sold: 900.86 Cr 

Buyer 

BOFA Securities Europe SA bought 10 Lk shares (0.41%) at Rs 941.15 per share  

Societe Generale bought 6 Lk shares (0.25%) at Rs 941.15 per share  

BNP Paribas Arbitrage bought 3.78 Lk shares (0.15%) at Rs 941.15 per share  

Baroda Pioneer Mutual Fund bought 1.75 Lk shares (0.07%) at Rs 941.15 per share  

Citigroup Global Markets Mauritius  bought 1.08 Lk shares (0.04%) at Rs 941.15 per share  

Goldman Sachs Investments Mauritius bought 1.275 Lk shares (0.05%) at Rs 941.15 per share  

Goldman Sachs Singapore PTE bought 1.8 Lk shares (0.04%) at Rs 941.15 per share 

Enam Investment & Services Pvt ltd bought 2 Lk shares (0.08%) at Rs 941.15 per share  

Morgan Stanley Asia Singapore bought 1.42 Lk shares (0.05%) at Rs 941.15 per share  

Bandhan Mutual fund bought 2.12 Lk shares (0.08%) at Rs 941.15 per share  

Total Size Bought: 386.72 Cr 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें