पोर्टफोलियो चहकाने का मौका; दौड़ने वाला है ये फार्मा स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी 'BUY' रेटिंग और टारगेट भी बढ़ाया
Top Stock to Buy Now: शेयर बाजार में सोमवार को तेजी है. बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है. जबकि फार्मा सेक्टर में तेजी गिरावट दर्ज की जा रही. इस गिरावट में SUN PHARMA का शेयर सबसे आगे है.
Top Stock to Buy Now: शेयर बाजार में सोमवार को तेजी है. बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है. जबकि फार्मा सेक्टर में तेजी गिरावट दर्ज की जा रही. इस गिरावट में SUN PHARMA का शेयर सबसे आगे है. शेयर करीब 2% नीचे 970 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा. शेयर आज खबरों के चलते फोकस में है. शेयर लाल निशान में जरूर ट्रेड कर रहा है, लेकिन आने वाले समय में शेयर तेजी दिखाने को तैयार है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस JP Morgan, Nomura और HSBC के मुताबिक शेयर को मौजूदा स्तरों पर खरीदना चाहिए. क्योंकि शेयर करीब 21% का अपसाइड दिखा सकता है.
फोकस में क्यों है SUN PHARMA का शेयर?
फार्मा सेक्टर की दिग्गज घरेलू कंपनी सन फार्मा ने US FDA-mandated measure को लागू करने के लिए मोहाली प्लांट से शिपमेंट को अस्थायी रूप से रोक दिया है. क्योंकि कंपनी को USFDA से Consent Decree/नॉन कंप्लायंस लेटर मिला है. इसमें सन फार्मा के मोहाली फैसिलिटी में कुछ करेक्टिव एक्शन करने के लिए बोला गया है. बता दें कि मोहाली में स्थित इस प्लांट को कंपनी ने Ranbaxy से खरीदा था.
मोहाली फैसिलिटी में ड्रग मैन्युफैक्चरिंग पर बैच सर्टिफिकेशन चाहिए. कंपनी को अमेरिका में फाइनल प्रोडक्ट्स बैचों को जारी करने से पहले इससे पूरा करना है. इससे पहले US FDA ने मोहाली फैसिलिटी में 3 से 12 अगस्त 2022 के बीच ऑफिशियल एक्शन इंडिकेट (OAI) जांच की थी. ऐसे में कंपनी सुधार का काम करेगी तभी US के शिपमेंट्स चालू होंगे.
फैसिलिटी ठप पड़ने का कंपनी पर असर
मोहाली स्थिति मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद होने से कंपनी के मुनाफे पर नियर टर्म पर असर पड़ेगा. क्योंकि मोहाली प्लांट से करीबन $100-150mn की बिक्री होती है. प्लांट ठप पड़ने से FY24 में करीबन 1.5-2% का EPS पर असर का अनुमान है.
Sun Pharma पर ब्रोकरेज की राय
JP Morgan on Sun Pharma
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹1200
Nomura on Sun Pharma
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹1190
HSBC on Sun Pharma
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹1195
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)