Sugar Stocks to BUY: सरकार शुगर सीजन 2024 -2025 के लिए MSPयानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस बढ़ाने पर विचार कर रही है. वर्तमान में यह 31 रुपए प्रति किलोग्राम है जिसे बढ़ाकर 41 रुपए किए जाने की मांग है. इसके कारण शुगर कंपनियों के शेयर में आज जोरदार एक्शन है. बाजार भी रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है. इस तेजी के मोमेंटम में एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 30 दिन के लिहाज से दो शुगर स्टॉक्स- Ponni Sugars, Andhra Sugars में खरीद की सलाह दी है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.

Ponni Sugars Share price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ponni Sugars का शेयर दोपहर में 5% की तेजी के साथ 490 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इंट्राडे में इसने 502 रुपए का नया 52 वीक्स हाई बनाया. एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 30 दिन के लिहाज से इसमें खरीद की सलाह दी है. 489-494 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 585 रुपए का टारगेट और 470 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई 581 रुपए का है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 16%, दो हफ्ते में 15%, एक महीने में 18% और तीन महीने में 30% का उछाल आया है.

Andhra Sugars Share Price Target

Andhra Sugars का शेयर करीब 10% की तेजी के साथ 125 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 129 रुपए का न्यू 52  वीक्स हाई बनाया. 115-118 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 30 दिन के लिहाज से ब्रोकरेज ने 140 रुपए का टारगेट और 108 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. एक हफ्ते में शेयर में 19%, दो हफ्ते में 25% और एक महीने में 24% का उछाल आया है. तीन महीने का रिटर्न 31% है.

MSP बढ़ाने की उम्मीद  से Sugar Stocks में एक्शन

इंडस्ट्री की मांग है कि चीनी की ​MSP 41 रुपए प्रति किलो की जाए. अभी यह 31 रुपए प्रति किलो है. दरअसल, गन्ने की FRP (Fair and Remunerative Price) में लगातार बढ़ोतरी हुई लेकिन चीनी की MSP में 2019 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. चीनी की MSP तय करने के लिए गन्ने की FRP और सबसे एफीशिएंट मिल्स की चीनी बनाने की लागत को देखा जाता है. इंडस्ट्री की मांग इथेनॉल की कीमतों पर भी विचार करने की है. चीनी की MSP में बढ़ोतरी की संभावनाओं के बीच शुगर स्टॉक्स में तेजी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)