खबरों और ब्रोकरेज अपग्रेड के चलते इन 10 शेयरों पर रखें नजर, इंट्राडे में बनेगा कमाई का मौका
Stocks to Watch: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार गुरुवार को कमजोर शुरुआत कर सकते हैं. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. इसमें चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं.
Stocks to Watch: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार गुरुवार को कमजोर शुरुआत कर सकते हैं. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. इसमें चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं. इन शेयरों में Nippon Life, Shriram Pistons, Flair Writing Ind, DLF, Adani Green Energy, Tarsons Product, Cochin Shipyard, Mazagon Dock Shipbuilders, Zee Ent और स्टील सेक्टर के चुनिंदा शेयर शामिल हैं.
1. Zee Entertainment Enterprises
Sony के साथ मर्जर पर अपडेट
Sony मर्जर की तारीख बढ़ाने पर चर्चा के लिए सेहमत
2.Mazagon Dock Shipbuilders
रक्षा मंत्रालय से ~1600 Cr का ऑर्डर मिला
6 नेक्स्ट-जेनरेशन ऑफशोर पेट्रोल वेसल्स के लिए रक्षा मंत्रालय से ऑर्डर
ऑर्डर में वेसल की डिजाइन, निर्माण के करना शामिल
पहली वेसल की डिलीवरी TO + 41 माह में पूरी करनी है
बाकी वेसल 5 महीने के अंतराल में देने होंगे
3.Cochin Shipyard
19 दिसंबर को 488 Cr के प्रोजेक्ट के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ करार
नेवल वेसल पर तैनात इक्विपमेंट के मरम्मत, रखरखाव के लिए हुआ करार
कामकाज Q2FY24 से शुरू हो गया था
Q1FY25 में प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद
4.Tarsons Product
कंपनी Nerbe R&D GmbH & Nerbe plus GmbH & Co का अधिग्रहण करेगी
लगभग 135 cr में करेगी अधिग्रहण
5.Adani Green Energy
26 दिसंबर को बोर्ड बैठक में फण्ड जुटाने पर विचार
इक्विटी शेयर्स,कनवर्टिबल सिक्योरिटीज जारी कर पूंजी जुटाने पर विचार
6.DLF
कंपनी ने गुडगाँव में एक कमर्शियल प्रोजेक्ट और Panchkula में रेजिडेंशियल टाउनशिप लॉन्च किया
दोनों प्रोजेक्ट से कुल आय लगभग 1400 करोड़ होगी
7.Flair Writing Industries Q2FY24
Profit Up 3%, Revenues Up 4%
MARGIN 20.9% Vs 21.3%
8.Shriram Pistons & Rings
Buyer
Abakkus Funds bought 34.63 lakh shares at Rs 1103.6 per share
9.Nippon Life
IndusInd Bank sold 1.78 cr (2.8%) shares at Rs 445.35 per share
There were total 10 buyers
ICICI Prudential bought 63.8 lakh (1.02%) shares at Rs 445.35 per share
SBI MF bought 77.82 lakh (1.24%) shares at Rs 445.35 per share
10.Steel stocks in focus
Jefferies on Coal India (CMP: 352)
Maintain Buy, Target raised to 425 from 385
Jefferies on JSW Steel (CMP: 842)
Maintain Underperform, Target raised to 700 from 630