Stocks to Watch: शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी के संकेत हैं. बाजार को मजबूत ग्लोबल सेंटीमेंट का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट और तिमाही नतीजों के चलते भी स्टॉक एक्शन दिखेगा. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इसमें HDFC AMC, NCL Ind, KPIT Tech, Nippon Life, Thermax, Bajaj Auto, Eicher Motors, TCS, Delta corp, TVS Motors, Bank of Baroda, MCX, Tata chemicals, DCW, GHCL के शेयर शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

1.Tata chemicals / DCW / GHCL In Focus 

सोडा ऐश के दाम में बढ़ोतरी

 अगले हफ्ते भारत में सोडा ऐश के दाम 5% बढ़ेंगे

 डीलर ने चैनल चेक में दाम बढ़ाने की बात कही

 चीन में दिग्गज कंपनियों के प्लांट 3 महीने और बंद रहेंगे

 पिछले 2.5 महीने में चीन में सोडा ऐश के दाम करीब 50% बढ़े

2.MCX

ज़ी बिज़नेस की खबर पर फिर मुहर 

16 अक्टूबर से नये टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म पर शिफ्ट होगा 

3.Bank of Baroda

RBI ने ‘BOB वर्ल्ड' मोबाइल ऐप पर नए ग्राहक जोड़ने पर प्रतिबंध लगाया 

ग्राहकों के ऐप पर ऑनबोर्डिंग को लेकर सुपरवाइजरी चिंताएं है  

4.TVS Motors

After Escorts now DAM Capital raises target on TVS Motors to 3051 from 1875

5.Results today

TCS + Delta corp

6.Bajaj Auto / Eicher Motors

कंपनी और Triumph मोटरसाइकिल ने भारत में Scrambler 400X की कीमत reveal किया  

Scrambler 400X की शुरुआती कीमत ~2.63 Lk  

7.Thermax 

 

बॉम्बे हाई कोर्ट ने ग्राहक को अर्बीट्रल अवार्ड देने पर रोक लगा दी है  

कंपनी को `218.45 करोड़  अभी जमा करने होंगे   

8.HDFC AMC

HDFC AMC के MD & CEO  नवनीत मुनोत AMFI के नए चेयरमैन नियुक्त 

16 अक्टूबर 2023 से नियुक्ति प्रभावी होगी 

9.NCL Ind

सीमेंट बिक्री 11% बड़ी

सीमेंट प्रोडक्शन 9% बड़ा

10.KPIT Tech / Nippon Life 

Goldman Sachs on KPIT Technologies (CMP: 1165)

Maintain Buy, Target raised to 1420 from 1270

HSBC on Nippon Life India Asset Management (CMP : 339)

Maintain Buy, Target raised to 380 from 348

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें