पिट सकता है ये फार्मा स्टॉक, बुरी खबर के बाद अनिल सिंघवी ने कहा- बेच दें
Stock to SELL: अनिल सिंघवी के Stocks of the Day की बात करें तो आज उनकी ओर से एक स्टॉक पर बिकवाली की राय आई है. फार्मा स्टॉक है, जिसे इंट्राडे में बेचने की राय है क्योंकि कंपनी को लेकर अमेरिका से एक बुरी खबर आई है.
Stock to SELL: घरेलू शेयर बाजारों में संवत 2081 और नवंबर सीरीज की शुरुआत के चलते आज सोमवार (4 नवंबर) का कारोबार खास रहेगा. हालांकि, ट्रिगर्स की बात करें तो ग्लोबल बाजारों से तो सुस्त संकेत ही हैं. गिफ्ट निफ्टी 70 अंकों के आसपास गिरावट पर था. अमेरिकी वायदा बाजार भी मिला-जुला कारोबार कर रहे थे. इस बीच शेयरों में खरीदारी-बिकवाली के मौके हैं. तिमाही नतीजे अभी आ ही रहे हैं, इस बीच खबरों के चलते भी Buy-Sell की कॉल आ रही है.
अगर अनिल सिंघवी के Stocks of the Day की बात करें तो आज उनकी ओर से एक स्टॉक पर बिकवाली की राय आई है. फार्मा स्टॉक है, जिसे इंट्राडे में बेचने की राय है क्योंकि कंपनी को लेकर अमेरिका से एक बुरी खबर आई है.
Sell Sun Pharma Futures:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Sun Pharma के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस 1892 पर रखना है. और 1833, 1811, 1795 का टारगेट प्राइस रहेगा. दरअसल, अमेरिका की एक कोर्ट ने कंपनी की एक नई दवा के लॉन्च को ब्लॉक कर दिया है. पेटेंट को लेकर विवाद है, जिसके चलते ये कदम उठाया गया है.
न्यू जर्सी की अमेरिकी जिला कोर्ट ने उनकी दवाई LEQSELVI पर शुरुआती इंजक्शन जारी कर दी है. आगे की कानूनी कार्यवाही होने तक या पेटेंट की समाप्ति तक कंपनी अपनी नई दवा लेक्सेल्वी को बाजार में नहीं उतार सकेगी.
09:14 AM IST