100 से अधिक देशों में दवा बेचने वाली दुनिया की चौथी सबसे बड़ी Pharma कंपनी का आया Q2 रिजल्ट, पूरी डीटेल
100 से अधिक देशों में दवा बेचने वाली दुनिया की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी ने Q2 रिजल्ट जारी किया है. कंपनी के प्रॉफिट में 5 फीसदी का सालाना ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 2375.5 करोड़ रुपए रहा.
100 से अधिक देशों में दवा बेचने वाली दुनिया की चौथी सबसे बड़ी स्पेशिएलिटी जेनरिक फार्मास्युटिकल कंपनी Sun Pharma ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही का रिजल्ट (Sun Pharma Q2 Results) जारी किया है. सालाना आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 5 फीसदी उछाल के साथ 2375.5 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 11.3 फीसदी उछाल के साथ 12192 करोड़ रुपए रहा. रिजल्ट के बाद शेयर में करीब ढ़ाई फीसदी की तेजी है और यह शेयर 1116 रुपए (Sun Pharma Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ग्रॉस सेल्स में 11% का ग्रोथ दर्ज किया गया
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सन फार्मा का कंसोलिडेटेडे आधार पर Q2 में ग्रॉस सेल्स सालाना आधार पर 11 फीसदी उछाल के साथ 12003.1 करोड़ रुपए रहा. इसमें इंडियन बिजनेस का सेल्स 11.1 फीसदी उछाल के साथ 3842.5 करोड़ रुपए रहा. अमेरिकी बिजनेस का सेल्स 4.2 फीसदी उछाल के साथ 430 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा. ग्लोबल स्पेशिएलिटी सेल्स 19.3 फीसदी के उछाल के साथ 240 मिलियन डॉलर रहा.
EBITDA मार्जिन में गिरावट आई है
Q2 में कंपनी का EBITDA 7.5 फीसदी के उछाल केसाथ 3179.4 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन में 90 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई और यह सालाना आधार पर 27 फीसदी से घटकर 26.1 फीसदी पर आ गया. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5 फीसदी उछाल के साथ 2375.5 करोड़ रुपए रहा.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्ट ने क्या कहा?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
सन फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप सांघवी ने कहा कि US FDA ने deuruxolitinib NDA दवा को एक्सेप्ट कर लिया है. इस दवा का इस्तेमाल alopecia areata marks के इलाज में किया जाता है. यह कंपनी के लिए बड़ा अचीवमेंट है. इस बीमारी के लिए अभी लिमिटेड ट्रीटमेंट विकल्प उपलब्ध है ऐसे में कंपनी की दवा को मंजूरी मिलना बड़ा अचीवमेंट है. फिलहाल इस्तेमाल के लिए अप्रूवल बाकी है.
Sun Pharma अमेरिकी की भी टॉप फार्मा कंपनियों में एक
Sun Pharma दुनिया की चौथी सबसे बड़ी स्पेशिएलिटी जेनेरिक्स फार्मा कंपनी है. यह कंपनी स्पेशिएलिटी, जेनरिक्स और कंज्यूमर हेल्थकेयर प्रोडक्ट बनाती है. यह देश की सबसे बड़ी और अमेरिका की लीडिंग जेनरिक मेडिसिन बनाने वाली कंपनी है. 100 से अधिक देशों में कंपनी की दवा बेची जाती है. कंपनी के 40 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी हैं जो दुनिया के छह महादेश में फैले हैं. इस कंपनी में 50 से अधिक देशों के लोग काम करते हैं.
02:23 PM IST