2023 में 100% रिटर्न देने वाले इस लार्ज कैप शेयर में BUY का मौका, ₹150 से कम भाव; 2024 के लिए आया बड़ा टारगेट
Stocks to buy: साल 2023 में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका यह स्टॉक ब्रोकरेज हाउसेस का फेवरेट बना हुआ है और 2024 के लिए टारगेट सेट किए हैं. हाल ही में GST डिमांड को लेकर स्टॉक में हलचल दिखी थी.
Stocks to buy: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का शेयर साल 2024 में नई रैली के लिए तैयार नजर आ रहा है. 2023 में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका यह स्टॉक ब्रोकरेज हाउसेस का फेवरेट बना हुआ है और उन्होंने 2024 के लिए टारगेट सेट किए हैं. हाल ही में GST डिमांड नोटिस को लेकर स्टॉक में हलचल दिखी. ब्रोकरेज हाउसेस का मानना है कि यह कंपनी के लिए वन-टाइम हिट हो सकता है. बीते साल स्टॉक में लगातार उछाल देखने को मिला है.
Zomato: 150 का लेवल करेगा टच
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने जोमैटो पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 150 रुपये रखा है. 28 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 123 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 22 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. वहीं, ब्रोकरेज फर्म सिटी ने जोमैटो पर 145 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. 2023 में यह शेयर करीब 105 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. यानी, इस स्टॉक में बीते एक साल में निवेशकों का पैसा डबल हुआ है.
Zomato: क्या है ब्रोकरेज की राय
जेपी मॉर्गन का कहना है कि 400 करोड़ रुपये की GST डिमांड कंपनी के लिए वन टाइम हिट हो सकता है. कंपनी इसे कस्टमर्स पर पासऑन कर सकती है. हाल ही में जोमैटो को डिलिवरी फीज के रूप में कलेक्ट किए गए रकम पर 400 करोड़ रुपवये की टैक्स लॉयबिलिटी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. जोमैटो का मानना है कि वह इस टैक्स भुगतान के लिए उत्तरदायी नहीं है क्योंकि डिलिवरी फीस डिलिवरी पार्टनर्स की ओर से कलेक्ट की गई है. कंपनी नोटिस का जवाब जल्द फाइल करेगी.
ब्रोकरेज के मुताबिक अगर जोमैटो इस जीएसटी के लिए उत्तरदायी होती है, तो नोटिस के बाद मार्च 2022 के बाद FY23 और FY24 के लिए क्रमशः 290 करोड़ रुपये और 280 करोड़ रुपये का एकमुश्त शुल्क हो सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिनजेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)