Stocks to Buy: शेयर बाजार में ग्लोबल मार्केट से दमदार तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर कारोबार कर रहे हैं. इसमें मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इसी सेक्टर से मार्केट एक्सपर्ट ने 3 दमदार स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Capacite Infraprojects, Route Mobile और Triveni Turbine को पिक किया है. इन शेयरों को लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए चुना गया है.

टर्बाइन बनाने वाली कंपनी का शेयर पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए Triveni Turbine के शेयर को पिक किया है, जोकि 403 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का प्रमुख कारोबार पावर इक्विपमेंट और सॉल्युशंस प्रोवाइड कराने की है. साथ ही शुगर, सीमेंट, टेक्सटाइल, केमिकल, ऑयल एंड गैस और डिफेंस सेक्टर के लिए टर्बाइन बनाती है. कंपनी का ऑर्डरबुक करीब 1600 करोड़ रुपए का है. 

Triveni Turbine की मौजूदगी 70 से ज्यादा देशों में है. कंपनी का मुख्य फोकस नॉर्थ अमेरिका और साउथ-ईस्ट एशिया में है. जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी दमदार रहा, जिसमें कंपनी को 60 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 500 रुपए का टारगेट है.  

रूट मोबाइल में खरीदारी की सलाह

मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर Route Mobile में खरीदारी की राय है. शेयर 1572 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है.  शेयर पर पोजीशनल टारगेट 1650 रुपए का है, जबकि 1540 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. कंपनी का कारोबार क्लाउड कम्यूनिकेशन प्रोवाइड करने का है.

शॉर्ट टर्म के लिए दमदार पिक

विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए Capacite Infraprojects के शेयर को पिक किया है. शेयर 242 रुपए के आसपास है. इंफ्रा सेक्टर की इस कंपनी के शेयर में शॉर्ट टर्म में एक्शन देखने को मिल सकता है. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 265 रुपए और स्टॉपलॉस 235 रुपए का है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)