अनिल सिंघवी ने कमाई के लिए चुना Vedanta का शेयर, रखें नजर और जानें टारगेट डीटेल
Stocks to BUY: चांदी, कॉपर समेत अन्य मेटल्स की कीमत में तेजी का Vedanta को जबरदस्त बेनिफिट मिल रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. जानिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Stocks to BUY: इस हफ्ते निफ्टी 2 फीसदी की मजबूती के साथ 22502 अंकों पर बंद हुआ. सोमवार को बाजार बंद रहेगा क्योंकि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. पिछले 3 कारोबारी सत्रों से लगातार बाजार में तेजी का ट्रेंड दिख रहा है. इस तेजी के ट्रेंड में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने क्यों दी Vedanta Futures में खरीदारी की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Vedanta Future Target
मई सिरीज वाला Vedanta Future इस हफ्ते 461.25 रुपए पर बंद हुआ. 440 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 460 रुपए का पहला टारगेट, 465 रुपए का दूसरा टारगेट और 472 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. चांदी की कीमत 90000 के पार नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. वेदांता की सब्सिडियरी हिंदुस्तान जिंक देश में चांदी का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है. इसका डायरेक्ट बेनिफिट कंपनी को मिल रहा है.
Vedanta के शेयर में क्यों है जोरदार एक्शन?
इसके अलावा कॉपर, एल्युमीनियम और जिंक जैसे मेटल्स की कीमत में जोरदार तेजी है. वेदांता इन सभी मेटल्स का बड़ा उत्पादक है जिसका बेनिफिट इसे मिलेगा. फंडामेंटली बात करें तो कर्ज को लेकर जो सबसे बड़ी समस्या थी वह अब दूर हो चुकी है. ऐसे में आउटलुक दमदार नजर आ रहा है.
Vedanta Share Price Target
कैश मार्केट में Vedanta का शेयर इस हफ्ते 458 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. आखिरी कारोबारी सत्र में इसने 461 रुपए का न्यू 52 वीक्स हाई बनाया. इसका ऑल टाइम हाई 495 रुपए है. पिछले कुछ समय में इस स्टॉक ने जबरदस्त रैली दिखाई है. इस हफ्ते शेयर में 11.6 फीसदी, दो हफ्ते में 10.5 फीसदी, एक महीने में 18 फीसदी, तीन महीने में 72 फीसदी, इस साल अब तक करीब 80 फीसदी, छह महीने में 92 फीसदी और एक साल में 65 फीसदी का रिटर्न दिया है.