Stocks to Buy: शेयर बाजार (Stock Market Falls) में लगातार दूसरे दिन बिकवाली है. निफ्टी और सेंसेक्स (Sensex) लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी (Nifty) 18200 के अहम स्तरों के नीचे फिसल गया है. ऐसे बाजार में अगर आप भी पोर्टफोलियो (Portfolio Stocks) को मजबूत करना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट के सुझाए एक शेयर आपको सफलता दिला सकता है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में Ami Organics पर दांव लगाने की राय दी है. ये स्टॉक आपको शॉर्ट टर्म में तगड़ा प्रॉफिट दे सकता है. 

स्पेश्यालिटी सेक्टर का ये शेयर पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने आज एमी ऑर्गैनिक (Ami Organics Stock Price) पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 956 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह देश की दिग्गज स्पेश्यालिटी केमिकल और APIs बनाने वाली कंपनी है. एग्रोकेमिकल और फाइन केमिकल भी बनाती है. कंपनी का एक प्लांट आंकलेश्वर में है, जो अब फार्मा API बनाएगा. यह जल्द ही शुरू होने वाला है.

नए सेगमेंट में एंट्री को तैयार कंपनी

Ami Organics इलेक्ट्रोलाइड सेगमेंट भी है. इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक बैटरीज के लिए किया जाता है. कंपनी इस सेगमेंट पर फोकस है. इसके लिए कंपनी ने जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा कर लिया है. कंपनी का फंडामेंटल काफी अच्छा है. प्रॉफिट मार्जिन करीब 19 फीसदी, रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड 20 फीसदी है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

शेयर पर 985 रुपए का टारगेट

Ami Organics पर FIIs और DIIs भी काफी बुलिश हैं. कंपनी में इनकी हिस्सेदारी 7-8 फीसदी है. बाजार के कुछ दिग्गज निवेशक भी कंपनी में निवेशित हैं. ऐसे में शेयर (Ami Organics Stock to buy) पर मौजूदा स्तरों से खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 985 रुपए और स्टॉप लॉस 950 रुपए का है.