Brokerage Stocks: पोर्टफोलियो में हैं ऑटो सेक्टर के ये 7 स्टॉक्स, तो जान लीजिए ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी-मिलेगा 30% तक का रिटर्न
Brokerage Stocks:शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी है. तेजी में बैंकिंग, मेटल, रियल्टी समेत अन्य सभी सेक्टर शामिल हैं. निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में अदानी एंटरप्राइसेज का शेयर 14% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.
Brokerage Stocks: शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 59300 और निफ्टी 17400 के पार कारोबार कर रहे हैं. बाजार की तेजी में अगर आप भी पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने दमदार सेक्टर को फोकस किया है. इसमें से 7 शेयरों पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी दी है. इनमें M&M, Tata Motors, Maruti Suzuki, Bajaj Auto, Eicher Motors, Hero MotoCorp और TVS Motor के नाम शामिल हैं. ये स्टॉक्स आपके भी पोर्टफोलियो में शामिल हैं, तो ब्रोकरेज की स्टॉक्स पर रेटिंग और टारगेट को जान लीजिए...
ऑटो स्टॉक्स पर CLSA की राय
CLSA on M&M
CMP: ₹1270
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹1619
संभावित रिटर्न - 27%
CLSA on Tata Motors
CMP: ₹421
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹544
संभावित रिटर्न - 29%
CLSA on Maruti Suzuki
CMP: ₹8624
रेटिंग - Sell
लक्ष्य - ₹8438
CLSA on Bajaj Auto
CMP: ₹3661
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹4474
संभावित रिटर्न - 22%
CLSA on Eicher Motors
CMP: ₹3106
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹4034
संभावित रिटर्न - 30%
CLSA on Hero MotoCorp
CMP: ₹2419
रेटिंग - Reduce
टारगेट - ₹2509
CLSA on TVS Motor Co
CMP: ₹1080
रेटिंग - Sell
टारगेट - ₹949
ऑटो सेक्टर पर क्रिसिल की रिपोर्ट
ऑटो सेक्टर पर क्रिसिल रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट में रेटिंग एजेंसी ने कहा कि 2024 में भारत में पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री में 9-10% की ग्रोथ संभव है, जो कि 50 लाख यूनिट्स है. PV सेगमेंट में इस ग्रोथ की वजह मजबूत डिमांड और चिप की दिक्कतों में आई कमी है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि SUV की मांग बेहतर रह सकती है. इसका मार्केट शेयर 2018 में 18 % था, जो अब बढ़कर 55 % होने का अनुमान है.
शेयर बाजार का हाल
शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी है. तेजी में बैंकिंग, मेटल, रियल्टी समेत अन्य सभी सेक्टर शामिल हैं. निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में अदानी एंटरप्राइसेज का शेयर 14% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)